प्लेऑफ मुकाबले से पहले गुजरात को जोस बटलर से लग रहा है डर!

पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज टॉप की दो टीमें गुजरात और राजस्थान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में आज से प्लेऑफ की जंग शुरू हो जाएगी। पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज टॉप की दो टीमें गुजरात और राजस्थान कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी। मुकाबले से पहले राजस्थान के पूर्व खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने 2020-2021 सीजन के दौरान बिताए गए पलों को याद करते हुए टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अपने पूर्व साथी जोस बटलर की तारीफ की है।

Advertisment

बटलर ने अब तक सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है। हालांकि, पिछले कुछ पारियों में उनके बल्ले से रन नही बने हैं, जो राजस्थान के लिए चिंता का विषय है। इस बीच गुजरात ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राजस्थान के तीन पूर्व खिलाड़ी राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और वरुण एरोन ने पूर्व फ्रेंचाइजी के साथ बिताए दिनों के अपने अनुभव को बांंटा है।

'बटलर बल्ले से आक्रामक हैं'

राहुल तेवतिया ने कहा, जोस बटलर मैदान के बाहर उतना ही शांत है जितना कि वह बल्ले से आक्रामक हैं। मुझे उम्मीद है कि वह ऑरेंज कैप के विजेता रहेंगे, लेकिन हमारे खिलाफ स्कोर नहीं बनाएंगे। डेविड मिलर ने भी तेवतिया के बयान का समर्थन किया और कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय है।

Advertisment

तेवतिया-मिलर ने पूर्व कप्तान की प्रशंसा की

वरुण एरोन ने कहा कि उन दिनों मुझे राजस्थान के कैंप में कुछ महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का अवसर मिला।  तेवतिया और मिलर ने अपने पूर्व कप्तान संजू सैमसन की भी तारीफ की।

मिलर ने कहा कि बायो बबल में साथ होने के कारण टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अनुभव बांटने को मिलता है। कप्तान के रूप में संजू सैमसन का वास्तव में अच्छा संतुलन है। वह एक शानदार व्यक्ति और गंभीर क्रिकेटर हैं। इस बीच तेवतिया ने कहा कि राजस्थान के लिए खेलना उनके लिए एक सफलता थी। संजू सैमसन मैदान पर शानदार कप्तान रहे हैं और मैं प्लेऑफ में उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rahul Tewatia General News Cricket News Rajasthan Jos Buttler Sanju Samson