इंडियन टी-20 लीग 2022 का 21वां मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियसन ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस प्रकार शुभमन गिल और मैथ्यू वेड पारी की शुरुआत करने उतरे।
हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में गुजरात को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल के पवेलियन जाने के पीछे का कारण राहुल त्रिपाठी का शानदार कैच था। दरअसल शुभमन गिल ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, लेकिन उसे नीचे नहीं रख पाए।
एक्ट्रा कवर पर खड़े राहुल त्रिपाठी ने अपनी बाई ओर हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा और गिल को क्रीज छोड़कर वापस जाना पड़ा। बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी राहुल के इस अद्भुत कैच को देखकर हैरान नजर आए। शुभमन गिल 9 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।
यहां देखिए वीडियो-
Rahul tripathi stunning catch... #GTvsSRH #SRHvGT pic.twitter.com/UA0focDkgi
— Chinthakindhi Ramudu (O- Negitive) (@RAMURAVANA) April 11, 2022
गिल ने गुजरात के पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह हैदराबाद के खिलाफ भी उसी तरह की बल्लेबाजी करेंगे। गिल इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक गुजरात की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 89 रन बनाए लिए हैं।
इस बीच हैदराबाद और गुजरात की टीमों ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत दर्ज की थी। हैदराबाद ने जहां गत चैंपियन चेन्नई को हराया था, वहीं गुजरात ने आखिरी गेंद पर पंजाब को हराकर जीत की हैट्रिक बनाई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक और टी नटराजन
गुजरात- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे