in

U19 World Cup 2022 : भारत 5वीं बार बना चैंपियन, इंग्लैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराया

राज बावा ने 5 विकेट लेने के अलावा बल्ले से भी महत्वपूर्ण 35 रन बनाए।

India U19 WC 2022. (Photo Source: Disney+Hotstar)
India U19 WC 2022. (Photo Source: Disney+Hotstar)

देश के लिए शनिवार का दिन यादगार दिन रहा, क्योंकि भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। जैसे ही दिनेश बाना ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के पार गई, भारत अंडर-19 के सभी खिलाड़ी जश्न में डूब गए और मैदान की ओर दौड़ पड़े। वास्तव में यह क्षण पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला था।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश

मैच में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। हालात ऐसे थे कि 116 गेंदों में 95 रनों की पारी खेलने वाले जेम्स रे के अलावा एक भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। इसके अलावा टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के अंक को भी पार करने में सफल नहीं हो सके। इंग्लैंड अंडर-19 की पूरी टीम 189 पर आउट हो गई।

भारत की ओर से राज बावा और रवि कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। दोनों ने मिलकर विपक्षी टीम के 9 विकेट चटकाए। राज बावा ने 5 विकेट, जबकि रवि कुमार ने 4 विकेट लिए।

निशांत संधू और शेख रशीद ने बनाए अर्धशतक

भारत की ओर से टारगेट का पीछा करने के दौरान शुरुआत में ही अंगकृष रघुवंशी शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, हरनूर सिंह (21) और शेख रशीद ने 49 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। शेख रशीद ने 6 चौकों की मदद से 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद इसके बाद यश धुल ने 17 रन का योगदान दिया, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

फिर राज बावा और निशांत सिंधू के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। सिंधू 54 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही राज बावा ने 54 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडेन, जेम्स सेल्स और थॉमस एस्पिनवाल ने दो-दो विकेट लिए। फाइनल मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

भारत के चैंपियन बनने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

 

Aaron Finch

एरोन फिंच पाकिस्तान दौरे को लेकर बेहद उत्साहित, बोले-‘इंतजार नहीं कर सकता’

Lahore Qalandars. (Photo Source: Twitter)

PSL 2022 : लाहौर कलदंर्स ने इस्लामाबाद को दी मात, तो मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जाल्मी पर दर्ज की 57 रनों से बड़ी जीत