Advertisment

राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हराया, फिर करारी शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर लताड़

राजस्थान द्वारा दिए गए 211 रन के टारगेट के जवाब में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 5वें मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान की गेंदबाजी आक्रमण के सामने हैदराबाद का कोई बल्लेबाज डटकर सामना नहीं कर सका। राजस्थान द्वारा दिए गए 211 रन के टारगेट के जवाब में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी। इस प्रकार राजस्थान ने जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज किया।

Advertisment

बड़े लक्ष्य के सामने बिखरी हैदराबाद की टीम

211 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में ही प्रसिद्ध कृष्णा ने केन विलियमसन को चलता किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने राहुल त्रिपाठी के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहने के कारण 37 रन पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

हालांकि एडिन मार्करम एक छोर से टिके रहे। पहले उन्होंने शेफर्ड (24) के साथ 41 रनों की साझेदारी की। फिर वाशिंगटन सुंदर (40) के साथ 55 रनों की साझेदारी की। लेकिन इनके अलावा हैदराबाद का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर149 रन ही बना सकी और मुकाबला 61 रनों से हार गई।

Advertisment

एडिन मार्करम अंत तक टिके रहे। उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। वहीं राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। हैदराबाद की इस करारी हार के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर टीम को लताड़ लगाई।

संजू सैमसन-पडिक्कल ने दिखाया क्लास

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जॉस बटलर को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया, लेकिन दुर्भाग्य से वह नो बॉल था और इस तरह बटलर को जीवनदान मिल गया। इसके बाद बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में 58 रन जोड़े। हालांकि शेफर्ड ने यशस्वी को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा।

Advertisment

यशस्वी जायसवाल 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बटलर भी 35 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। संजू सैमनन ने हैदराबाद के खिलाफ एक बार फिर अपना क्लास दिखाया और उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

वहीं पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। अंत में हेटमायर ने 13 गेंदों में 2 चौके व 3 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस प्रकार राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएंं-

 

 

 

 

 

Cricket News General News T20-2022 Kane Williamson INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Sanju Samson Hyderabad Rajasthan