Advertisment

राजस्थान के विदेशी खिलाड़ियों ने फिल्म हेरा फेरी के इस गाने को किया रिक्रिएट, देखें वीडियो

टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर अपने नए-नए एक्सपेरिमेंट के जरिए प्रशंसकों के बीच छाई हुई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Trent Boult, Jimmy Neesham, and Daryl Mitchell of RR. (Photo Source: Twitter/RR)

Trent Boult, Jimmy Neesham, and Daryl Mitchell of RR. (Photo Source: Twitter/RR)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में राजस्थान की टीम आज अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई के खिलाफ खेलेगी। संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है और आज चेन्नई खिलाफ जीतकर वह प्लेऑफ के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।। राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को 24 रनों से हराया था।

Advertisment

न्यूजीलैंड की तिकड़ी सोशल मीडिया पर छाई

वहीं टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान की टीम सोशल मीडिया पर नए-नए एक्सपेरिमेंट के जरिए प्रशंसकों के बीच छाई हुई है। हाल ही में राजस्थान ने बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी के गाने 'ऐ मेरी जोहराजबीन' को रिक्रिएट किया है। इस वीडियों में न्यूजीलैंड के तिकड़ी ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम और डैरेल मिचल नजर आते हैं, जो गाने पर लिप-सिंक करते हैं।

जिस अंदाज में हेरा फेरी फिल्म का ये फेमस गाना फिल्माया गया है, उसी अंदाज में राजस्थान के ये तीनों खिलाड़ी रिक्रिएट करते हुए दिखाई देते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस गाने को आवाज मशहूर प्लेबैक सिंगर हिमेश रेशमिया ने दी है।

Advertisment

तीनों विदेशी खिलाड़ी गाने के मुख्य कलाकार परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की नकल करते हुए चश्मा पहनकर मजेदार डांस मूव व इशारे करते हैं। बोल्ट गाने की पहली लाइन को पूरी तरह लिप-सिंक करते हैं, जबकि अन्य दोनों खिलाड़ी अपने स्तर से प्रयास करते हैं। वीडियो के अंत में तीनों खिलाड़ी हंसते हुए दिखाई देते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

 

आज के मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम अगर चेन्नई से हार भी जाती है तो टूर्नामेंट में उसका अभियान समाप्त नहीं होगा। वह पहले ही 13 मैचों में 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है। इसलिए आज का मैच यह तय करेगा कि राजस्थान अगले सप्ताह क्वालिफायर-1 में खेलता है या एलिमिनेटर में। अगर 2008 की चैंपियन टीम आज जीतती है, तो पहले क्वालीफायर में उनकी जगह पक्की हो जाएगी, क्योंकि उनके पास लखनऊ की तुलना में कहीं बेहतर नेट रन रेट है।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Jimmy Neesham Trent Boult