क्वालीफायर-2 मुकाबले से पहले राजस्थान ने शेयर किया मोटिवेशनल वीडियो

बैंगलोर के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले राजस्थान ने खिलाड़ियों का पसीना बहाते हुए एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rajasthan Royals. Photo Source: Rajasthan Royals

Rajasthan Royals. Photo Source: Rajasthan Royals

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही। इस प्रकार क्वालीफायर-1 में राजस्थान का सामना गुजरात से हुआ, जहां उसे हार मिली, लेकिन अब भी उसके पास खिताब जीतने का मौका है। टीम आज 27 मई को बैंगलोर से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का पसीना बहाते हुए एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया है।

Advertisment

वीडियो में रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग फिटनेस पर फोकस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी भी महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए। क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात से भिड़ेगी।

यहां देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

Advertisment

राजस्थान के लिए बैंगलोर से पार पाना आसान नहीं

बहरहाल, राजस्थान के लिए यह आसान काम नहीं होगा, क्योंकि इस साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह पहला इंडियन टी-20 लीग मैच होगा और बैंगलोर एलिमिनेटर में लखनऊ को हराकर यहां तक पहुंची है। गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा को तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगे थे। इसके बावजूद उनके प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना है।

Advertisment

क्वालीफायर-1 में राजस्थान ने बटलर के 56 गेंदों में 89 रन और संजू सैमसन के 26 गेंदों में 47 रनों की मदद से 188 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

मिलर ने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जबकि पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। अब क्वालीफायर-2 के विजेता का सामना 29 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात से होगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Bangalore Rajasthan Faf du Plessis Sanju Samson