Advertisment

जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की टीम, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट! फैंस बोले "खुद को ही बेच दिया"

जोस बटलर: मीडिया में आई खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के साथ चार साल का एक लंबा करार कर सकती है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
जोस बटलर

Jos Buttler (Image Source: Twitter)

31 अगस्त से 29 मई तक चले आईपीएल 2023 में साल 2022 की फाइनलिस्ट राजस्थान रॉयल्स का सीजन अच्छा नहीं रहा था। राजस्थान आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाने तक में नाकाम रही थी। वहीं पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स को शानदार बल्लेबाजी की मदद से फाइनल तक पहुंचाने वाले जोस बटलर का प्रदर्शन भी इस साल निराशाजनक रहा था। इस बीच इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज को लेकर आईपीएल के आगामी सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ा फैसला करने की खबर मीडिया में आ रही है।

Advertisment

जोस बटलर को लेकर राजस्थान कर सकती है बड़ा फैसला

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के साथ चार साल का एक लंबा करार कर सकती है। इसके तहत करोड़ो रुपयों के इस करार के बदले में बटलर को दुनियाभर में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के लिए खेलना होगा। अभी तक जोस बटलर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए ही खेला है। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स के लिए नहीं खेला है। करार होने के बाद वो इस टीम के लिए भी खेल सकते हैं।

बता दें कि पिछले कुछ सालों से कई इंग्लिश प्लेयर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े, लेकिन बेन स्टोक्स से लेकर लियाम लिविंगस्टोन और जोफ्रा आर्चर को टीम ने जाने दिया। लेकिन जोस बटलर को राजस्थान ने कई सालों से अपने साथ रखा है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर बटलर को यह ऑफर नहीं दिया गया है, बस राजस्थान रॉयल्स अभी इसके बारे में सोच रही है।

Advertisment

अब देखना दिलचस्प होगा की बटलर इस ऑफर को स्वीकारते है या नहीं। गौरतलब है कि पिछले दिनों बटलर के ही हमवतन जोफ्रा आर्चर को मुंबई द्वारा ऐसा ही ऑफर देने की बात सामने आई थी। लेकिन आधिकारिक तौर पर मुंबई ने इस बारे में कोई ऐलान अब तक नहीं किया है। इसके साथ एक और इंग्लिश प्लेयर जेसन रॉय को कोलकाता की तरफ से ऐसा ही ऑफर मिलने की खबर मीडिया में आई थी। लेकिन जेसन रॉय ने इस बात से इनकार करते हुए इसे अफवाह बताई थी।

लेकिन आपको बता दें कि खिलाड़ी जानबूझकर ऐसे सवालों से बच रहे हैं। फ्रेंचाईजी टीमें पहले से इस प्लान पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में आप देख सकेंगे की खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को छोड़कर बस फ्रेंचाईजी टीम के लिए खेल रहे हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

T20-2023 India Jos Buttler England IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023