आईपीएल 2021 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के लड़ाकों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यशस्वी और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत राजस्थान ने सीजन की पांचवी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसके 10 अंक हो गये हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार शतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाकर जीत हासिल की।
चेन्नई सुपर किंग्स ने की तेज शुरुआत
शनिवार को अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्य से हुआ। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस उतरे। दोनों ने चेन्नई को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई। चेन्नई को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा। वह 25 रन बनाकर आउट हो गये। सुरेश रैना (3) भी जल्द ही पवेलियन लौट गये। हालांकि इसके बाद मोईन अली और गायकवाड़ ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि 114 रन के स्कोर पर मोईन अली राहुल तेवतिया का शिकार हो गये। तेवतिया के गेंद पर मोईन को सैमसन ने स्टंप कर दिया।
गायकवाड़ का दमदार शतक
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अंबाती रायडू भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और 2 रन बनाकर आउट हो गये। रायडू के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ गायकवाड़ ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। चेन्नई की टीम ने गायकवाड़ की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये। वहीं चेतन सकारिया को एक विकेट मिला।
यशस्वी जायसवाल का धमाल
टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने भी धमाकेदार शुरुआत की। राजस्थान के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और इविन लुईस ने शुरुआत में ही चेन्नई के गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 5 ओवर में 75 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि उनके बीच 77 रनों की साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ दिया। इविन लुईस ने 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाये। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल भी आउट हो गये। उन्होंने अपनी 50 रन की पारी में 21 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 3 छक्के लगाये।
शिवम दुबे की बेहतरीन पारी
राजस्थान के दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। कप्तान संजू सैमसन और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की एक न चली और दोनों ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाये। लेकिन 16वें ओवर में संजू सैमसन 28 रन बनाकर आउट हो गये। उनके आउट होने के बाद ग्लेन फीलिप्स और शिवम दुबे ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। राजस्थान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 190 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। शिवम दुबे 64 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फीलिप्स 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट लिये।
दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
वहीं आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गये मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली के अब 18 अंक हो गये हैं। वह प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। वहीं मुंबई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की राह कठिन हो गयी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। जबकि दिल्ली की तरफ से आवेश खान और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए।
वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाये।