Advertisment

रजत पाटीदार ने विराट कोहली का आभार जताया, कहा- मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया

रजत पाटीदार ने अपनी शानदार पारी के बाद विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा थैंक्यू विराट कोहली मुझ पर विश्वास करने के लिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rajat Patidar. (Photo Source: IPL/BCCI)

Rajat Patidar. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बैंगलोर की टीम ने एलिमिनेटर में लखनऊ को 14 रनों से हराया। इसके साथ ही उसने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बनाई, जहां उसका सामना अब राजस्थान से होगा। बैंगलोर की इस जीत में सबसे बड़ा रोल रजत पाटीदार ने निभाया। उन्होंने टीम के लिए एक ऐसी पारी खेली, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। इस शानदार बल्लेबाजी पर उनकी खूब तारीफ भी हुई। यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की।

Advertisment

पाटीदार ने विराट को कहा थैंक्यू

रजत पाटीदार ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है और विराट कोहली को उन पर भरोसा दिखाने के लिए थैंक्यू कहा है। इससे पहले रजत पाटीदार बैंगलोर टीम का हिस्सा नहीं थे। वह लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए। और मौका मिलते ही अपने हुनर का जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी शानदार पारी के बाद विराट कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा थैंक्यू विराट कोहली मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए।

 

कार्तिक के साथ मिलकर लिखी जीत की कहानी

Advertisment

एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और मैक्सवेल की तिकड़ी 11वें ओवर तक वापस पवेलियन लौट गई थी। लेकिन रजत पाटीदार अनुभवी दिनेश कार्तिक के साथ 41 गेंदों में 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक विशाल स्कोर की तरफ ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के पांच ओवर में 84 रन जोड़े, जिसकी मदद से बैंगलोर 207 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।

पाटीदार और कार्तिक की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद बैंगलोर के गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया। हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड गेंद से प्रभावशाली रहे और उन्होंने लखनऊ को 20 ओवर में 193 के स्कोर पर सीमित कर दिया। इस प्रकार बैंगलोर ने 14 रन से मुकाबला जीत लिया।

बात करें क्वालीफायर-2 की तो यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई शुक्रवार को बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Cricket News Virat Kohli General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Bangalore