Advertisment

"किसे के G में आग लग गई होगी..." कोहली के शतक पर रजत शर्मा ने गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक; ट्वीट हुआ वायरल

RCB ने 187 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी के बदौलत बैंगलोर ने 'ऑरेंज आर्मी' को उनके ही किले में मात दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली रजत शर्मा

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार शतक लगाकर पूरे इंटरनेट पर आग लगा दी है। RCB ने 187 के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH के गेंदबाजों की बुरी तरह धुलाई की। कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी के बदौलत बैंगलोर ने 'ऑरेंज आर्मी' को उनके ही किले में मात दी।

दोनों के बीच 172 रनों की शुरुआती साझेदारी न केवल इस सीज़न में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई, बल्कि IPL के इतिहास में RCB के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी बन गई। इसके साथ ही यह आईपीएल इतिहास में रनों का पीछा करने में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी बन गई है।

विराट कोहली के शतक ने इंटरनेट पर लगाई आग

Advertisment

कोहली का यह शतक साल 2019 के बाद से आईपीएल में उनका पहला शतक था। कोहली ने चेज के दौरान 10 वें ओवर के बाद सही मायने में गियर बदला था और केवल 29 गेंदों पर 52 रन बनाकर शतक पूरा किया था। कोहली का यह शतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने अपना शतक छक्का लगाकर पूरा किया। उनकी इस पारी से पूरा राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम खुशी से झूम उठा। यही नहीं, RCB का पूरा डगआउट भी कोहली के सामने झुक गया और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

फैंस भी अपने इस स्टार बल्लेबाज की पारी देखकर काफी उत्सुक दिखे और उन्होंने इंटरनेट पर भर-भर कर रिएक्शन दिए। इसई बीच एक ट्वीट ने फैंस का ध्यान तेजी से खींचा क्योंकि यह वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा का ट्वीट था। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप पर कटाक्ष किया।

रजत शर्मा ने कोहली को उनके छठे IPL शतक पर बधाई दी, साथ ही लिखा "शायद आज कहीं कोई खुश नहीं होगा।" जाहीर सी बात  है कि यह टिप्पणी गौतम गंभीर के संदर्भ में थी। क्योंकि  विराट कोहली से बहस के बाद रजत शर्मा और गंभीर में भी थोड़ी तीखी नोकझोंक हुई थी। 

आइए देखें वह ट्वीट और फैंस का उसपर रिएक्शन

 

Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Bangalore Indian Premier League