रजनीकांत ने SRH की मालिकन काव्या मारन को दिया IPL जीतने का मंत्र, फैंस बोले "लड़की का दुख देखा नहीं जाता न"

आईपीएल के दौरान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से हताश हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन की निराश चेहरे की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर टीवी पर जमकर छाई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rajinikanth, Kavya Maran

Rajinikanth, Kavya Maran

इस साल आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से 29 मई तक खेला गया। जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गत विजेता गुजरात टाइट्ंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। इसके साथ ही चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार खिताब जितने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की दो सबसे कमजोर टीमें रही।

Advertisment

दोनों टीमें 14-14 लीग मुकाबलों में क्रमश: 4 और 5 जीत के साथ 8 और 10 अंकों के साथ 10वें और 9वें स्थान पर मौजूद थी। हालांकि हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत देकर हैरी ब्रूक जैसे शानदार युवा इंग्लिश खिलाड़ी को टीम में शामिल किया था। मगर इन सबके बावजूद हैदराबाद को पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे काबिज रही। जिसके चलते हैदराबाद के फैंस बेहद निराश नजर आए थे। इस बीच हैदराबाद के निराशाजनक प्रदर्शन पर साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

मुझे काव्या मारन को टीवी पर हताश देखकर बेहद बुरा लगा - रजनीकांत

दरअसल आईपीएल के 15वें सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन से परेशान हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने स्टार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वार्नर से लेकर स्टार कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन को टीम से निकाल कर युवा इंग्लिश हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लाशेन और ऐडन मारक्रम जैसे खिलाड़ियाें को टीम में शामिल किया। लेकिन मारक्रम की अगुवाई में आईपीएल 2023 खेलते नजर आई हैदराबाद के लिए कुछ नहीं बदला।

आईपीएल के दौरान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से हताश हैदराबाद फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन की निराश चेहरे की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर टीवी पर जमकर छाई थी। काव्या ने आखिरी लीग मुकाबलों में टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम आना तक छोड़ दिया था।

Advertisment

इस बीच हाल ही में किसी प्रोग्राम में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से हैदराबाद टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर सवाल किया तो रजनीकांत ने कहा कि "कलानिधि मारन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अच्छे खिलाड़ियों को रखना चाहिए। आईपीएल के दौरान टीवी पर काव्या को इस तरह देखकर मुझे  काफी बुरा लगा।"

यहां देखिए रजनीकांत के बयान पर फैंस के रिएक्शन

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 India Cricket News T20-2023 Hyderabad