बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी अंडर-19 विश्व कप के लिए रकीबुल हसन को बांग्लादेश अंडर-19 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही रकीबुल हसन संयुक्त अरब अमीरात में अंडर-19 एशिया कप के आगामी संस्करण में बांग्लादेश अंडर-19 टीम का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद बांग्लादेश की टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी।
रकीबुल हसन टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं
बीसीबी खेल विकास मुख्य चयनकर्ता सज्जाद अहमद ने मंगलवार को क्रिकबज से बातचीत में कहा कि रकीबुल को इसलिए चुना गया क्योंकि वह टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और मैदान में अन्य खिलाड़ियों का अच्छी तरह नेतृत्व कर सकते हैं।
रकीबुल हसन 2020 में अकबर अली के नेतृत्व में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। रकीबुल ने 3.05 की औसत से 6 मैचों में 12 विकेट चटकाये थे। रकीबुल ने पांच प्रथम श्रेणी, आठ लिस्ट ए और 18 टी-20 मैच खेलें हैं और कुल 40 विकेट लिये हैं। पिछले साल वह बंगबंधु टी-20 कप के उद्घाटन संस्करण में गाज़ी ग्रुप चटोग्राम टीम का भी हिस्सा थे। वहां उन्होंने मोहम्मद मिथुन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम-
रकीबुल हसन (कप्तान), प्रांतिक नवरोज नाबिल (उपकप्तान), महफिजुल इस्लाम, इफ्तिकार हुसैन इफ्ती, एसएम मेहराब हसन, एइच मोलाह, अब्दुल्लाह अल मामुन, गाजी मोहम्मद, ताहजीबुल इस्लाम, अरीफुल इस्लाम, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद मुसफिक हसन, रिपन मोंडल, मोहम्मद अशीकुर जमन, तानजिम हसन शाकिब और नाइमुर रहमान नयन।
भारत अंडर-19 बी टीम को त्रिकोणीय सीरीज में हराया
बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी के साथ त्रिकोणीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया। मंगलवार को फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत अंडर-19 बी को 181 रनों से हराया।
सज्जाद अहमद ने कहा कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के हाथों सीरीज हारने के बाद इस जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुख्य चयनकर्ता ने कहा मुझे लगता है कि अब तक हम टीम में विशिष्ट खिलाड़ियों की भूमिका को समझ चुके हैं और आगे यह हमें एक इकाई के रूप में प्रदर्शन करने में मदद करेगा।