Advertisment

PCB प्रमुख पद से हटाए जाने पर नाराज रमीज राजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दुनिया के सामने उठाऊंगा मुद्दा

रमीज राजा ने कहा, सिर्फ एक व्यक्ति को लाने के लिए आपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूरे संविधान को बदल दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update

Ramiz Raja (Source: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के कुछ ही दिनों बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) को पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उनके हटाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नजम सेठी को बनाया गया। अब रमीज राजा ने पीसीबी प्रमुख पद से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Advertisment

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर नजम सेठी (Najam Sethi) पर जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, सिर्फ एक व्यक्ति को लाने के लिए आपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूरे संविधान को बदल दिया। दुनिया में मैंने ऐसा काम कहीं और नहीं देखा।'

उन्होंने कहा, 'सीजन के बीच में जब टीमें खेलने आ रही हैं, आपने बदलाव कर दिया। फिर आपने मुख्य चयनकर्ता को बदल दिया। बात यह है कि मोहम्मद वसीम चाहे अच्छा काम कर रहे थे या नहीं, वह एक पूर्व क्रिकेटर हैं और आपको उन्हें सम्मान के साथ पद से हटाना चाहिए था।'

मैं जानता हूं कि इनके इरादे क्रिकेट से इतर हैं : रमीज राजा

Advertisment

बता दें कि रमीज राजा को सितंबर 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने नजम सेठी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग यहां सुर्खियां बटोरने के लिए आए हैं।

उन्होंने कहा, ' वह (नजम सेठी) रात को 2:15 बजे ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा को बर्खास्त कर दिया गया है। मैंने टेस्ट क्रिकेट खेला है, यह मेरा फिल्ड है और यह देखकर दुख होता है कि क्रिकेट के बाहर के लोग मसीहा की तरह काम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि इनके इरादे क्रिकेट से इतर हैं। ये लोग यहां लाइमलाइट के लिए हैं।'

रमीर राजा ने यहां तक कहा, 'मैं इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाऊंगा। क्या यह मजाक है। लोग इससे नाराज हैं। कोई परफॉर्म कर रहा है या नही, वो अलग बात है, लेकिन बदलाव करने से पहले व्यक्ति को अपना कार्यकाल पूरा करने दिया जाना चाहिए।'

Cricket News General News Pakistan