Advertisment

भारतीय पत्रकार के साथ हुए विवाद को लेकर रमीज राजा ने दी सफाई, कहा उन्होंने यह भड़काऊ बयान था।

रमीज राजा एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद एक भारतीय पत्रकार के साथ विवाद के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारतीय पत्रकार के साथ हुए विवाद को लेकर रमीज राजा ने दी सफाई, कहा उन्होंने यह भड़काऊ बयान था।

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद एक भारतीय पत्रकार के साथ विवाद के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थे। उस घटना के लगभग एक हफ्ते बाद, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीसीबी के यूट्यूब चैनल पर एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान इस विवाद के बारे में खुलासा किया है और उनके गुस्सा करने के पीछे का कारण बताया है।

Advertisment

यह घटना तब हुई जब एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा।  फाइनल में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन और हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक के साथ राजा भी निराश दिखे।

क्या था मामला?

फाइनल में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर देश की निराशा के बारे में पूछे जाने के बाद पीसीबी अध्यक्ष को एक भारतीय पत्रकार पर रिकॉर्डिंग बंद करने के प्रयास में उसका फोन पकड़ते हुए देखा गया था। इसपर रमीज राजा ने सफाई देते हुए कहा कि पत्रकार ने भड़काऊ और अनुचित प्रश्न पूछा था।

Advertisment

राजा ने पीसीबी के यूट्यूब शो 'फैंस फोरम विद रमीज' में कहा देखिए मैं आपको बताता हूं कि क्या हुआ था? दरअसल सवाल उनका ठीक नहीं था, उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ।

उन्होंने आगे कहा, "एशिया कप में पाकिस्तान की हार से पाकिस्तानी फैंस निराश हैं, तो मैंने उनसे ये कहा कि आपको कैसे पता फैंस निराश हैं? आप एक अलग स्थान पर बैठे थे और वे अलग स्थान पर, ऐसे सवाल तो तभी निकलकर आते हैं जब आपके मन में कोई दोष हो। चलो कोई बात नहीं, हमें उन सब बातों को अब भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।”

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीती छठी एशिया कप की ट्रॉफी

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाये थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली जब श्रीलंका के 5 विकेट जल्द ही गिर चुके थे। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 49 गेंदों में 55 रन की बेहद धीमी पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने 4 और हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Cricket News General News Asia Cup 2023 Pakistan