इंडियन टी-20 लीग को लेकर दिए बयान पर रमीज राजा ने अब दी सफाई

पिछले महीने रमीज राजा ने इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस पर अपनी राय रखी थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने इंडियन टी-20 लीग को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएसएल के ऑक्शन मॉडल में आने के बाद देखते हैं कौन इंडियन लीग में खेलने जाता है। उनके इस बयान पर भारतीय प्रशंसकों ने रमीज राजा की आलोचना भी की। वहीं अब रमीज राजा ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

Advertisment

पिछले महीने एक इंटरव्यू में दिया था ये बयान

पिछले महीने रमीज राजा ने इंडियन टी-20 लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, यह पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो हमारा का सम्मान बढ़ेगा। उस वित्तीय अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन पीएसएल है। अगर हम पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में लाए और पर्स बढ़ा दें तो इससे फ्रेंचाइजी को फायदा होगा। और फिर हम देखेंगे कि पीएसएल को छोड़कर कौन इंडियन टी-20 लीग में खेलने के लिए जाएगा।

इस बीच रविवार 3 अप्रैल को रमीज राजा ने कहा कि उनके इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। वह दोनों देशों के अर्थव्यवस्था के अंतर को भलीभांति जानते हैं। उन्होंने कहा, मुझे गलत तरीके से पेश किया गया। मुझे पता है कि भारत की अर्थव्यवस्था कहां है और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कहां है। उन्होंने कहा, हमारे पास पीएसएल में सुधार लाने की योजना है। हम नीलामी मॉडल लाएंगे, लेकिन दूसरी तरफ मुझे गलत तरीके से पेश किया गया।

चार देशों के बीच टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव पेश करेंगे

इस दौरान उन्होंने उस प्रस्ताव के बारे में भी बात की, जिसे वह अगले सप्ताह दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रिय बोर्ड की बैठक में पेश करने के लिए तैयार हैं। वह भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को शामिल करते हुए चार देशों की टूर्नामेंट आयोजित करने का प्रस्ताव देंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य इसे कैसे लेंगे, लेकिन कब तक हम खुद को दोनों देशों के बीच राजनीति से प्रभावित होने दे सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने पिछली बैठक में प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें उसने कहा था कि इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत-पाकिस्तान मैच ने दर्शकों के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। प्रशंसकों को जो चाहिए वह हमारे पास अधिक क्यों नहीं है?

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Pakistan