क्रिकेट जगत के इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ स्टेडियम में लगती है। हर बार जब भी इन दो कट्टर प्रतिद्वंद्वीयों के बीच मैच खेला जाता है तो टीवी पर कई रिकार्ड टूट जाते हैं। वहीं, इस मैच की टिकेट के लिए कई लोग लाइन लगाते हैं लेकिन कुछ खास और किस्मत वालों को ही स्टेडियम में जाकर यह मैच देखने को मिलता है।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 20-20 वर्ल्ड में भारत-पाक मैच को देखने के लिए नहीं जाएंगे। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज ने इस बयान को लेकर कहा है कि उनकी एक खराब आदात है कि उनके पास वह सहनशीलता नहीं जो भारत-पाक मैच देखने के लिए चाहिए होती है, क्योंकि हर बार वह दर्शकों के साथ झगड़ जाते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अभ्यास करने के लिए रवाना हो चुकी है वहीं पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज में खेल रहा है।
मैं अक्सर दूसरे लोगों से झगड़ जाता हूं: रमीज राजा
समा टीवी पर बात करते हुए रमीज राजा ने बताया कि, "मैं पाकिस्तान का पहला मैच देखने नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझमें मैच देखने की सहनशीलता नहीं है। मैं इस बहुत इमोशनल हूं और इसलिए मैं मैच देखने के लिए नहीं जाता क्योंकि वहां लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझसे वर्ल्ड कप का पहला मैच देखने को कहा लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं घर बैठे मैच देखूंगा।"
पीसीबी प्रमुख ने इस बात को भी माना है कि पाकिस्तान का मध्य क्रम बेहद कमजोर है इसलिए टीम को कई समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे पता है कि हमारी मध्य क्रम बल्लेबाजी कमजोर है, और टीम इसी वजह से कई बार मुश्किलों में आ जाती है। लेकिन यह कोई समस्या नहीं है जिसे हल नहीं किया जा सकता है। अन्य टीमों की तरह, पाकिस्तान के पास विश्व कप जीतने का मौका है। वे ट्रॉफी जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं न कि उपविजेता बनने के लिए।"