Advertisment

एशिया कप बहस पर रमीज राजा के बिगड़े बोल, भारतीय बोर्ड पर लगाए आरोप

एशिया कप 2023 को लेकर जारी बहस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा आगबूबला हो गए हैं और उन्होंने भारतीय बोर्ड पर आरोप लगाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने जब से यह कहा है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा काफी नाराज है। उन्होंने इसको लेकर बयान भी दिए हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वे एशिया कप के लिए यहां नहीं आते हैं तो पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी।

Advertisment

अब जैसे-जैसे यह बहस बढ़ रहा है, एशिया कप के स्थानांतरित किए जाने की भी बातें होने लगी हैं। अब इस बात से पीसीबी प्रमुख रमीज राजा आगबूबला हो गए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि एशिया कप की मेजबानी अधिकार पाकिस्तान से सिर्फ इसलिए नहीं छीना जाना चाहिए कि भारत यात्रा करने के लिए तैयार नहीं है।

पीसीबी प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

रमीज राजा ने कहा, 'हमने दिखाया है कि हम टीमों की मेजबानी कर सकते हैं।' 'मैं द्विपक्षीय सीरीज के मुद्दों को समझ सकता हूं कि, लेकिन एशिया कप एक मल्टी नेशन टूर्नामेंट हैं। यह एशियाई टीमों के लिए वर्ल्ड कप जैसा ही बड़ा टूर्नामेंट है।'

Advertisment

पीसीबी प्रमुख आगे कहते हैं, 'पहले ही हमें दिया क्यों और फिर भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के बारे में वे बयान दें? मैं मानता हूं कि भारत नहीं आएगा,क्योंकि सरकार उन्हें आने की अनुमति नहीं देगी। ठीक है। लेकिन एशिया कप को दूसरी जगह कराना और सिर्फ इस आधार पर कि भारत नहीं आएगा, सही नहीं है।'

उन्होंने कहा कि, 'दोनों बोर्डों को इस बात पर सहमत होना होगा कि हम एक-दूसरे के साथ खेलना चाहते हैं या नहीं।''पाकिस्तान तो खेलने के लिए तैयार है, लेकिन वे राजनीतिक हस्तक्षेप की बात करते हैं। जब राजनीतिक हस्तक्षेप होता है तो आप काम नहीं कर सकते। वे कहते हैं कि सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है, जिसके बाद बहस ही खत्म हो जाती है। कोई कारण नहीं है कि भारत पाकिस्तान नहीं आ सकता और पाकिस्तान भारत नहीं जा सकता।'

भारत के एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की चर्चा लगातार जारी है। वहीं दोनों बोर्ड और दोनों देशों के सरकारों के बीच इस विषय को लेकर बातचीत जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन लगता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

Cricket News India General News Pakistan