/sky247-hindi/media/post_banners/4ZwzHuLZoiNw7ZEKge85.jpg)
Ramiz Raja (Source: Twitter)
शुरुआत में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में पहुँच पाएगा। लेकिन, उम्मीदों के विपरीत श्रीलंका ने रविवार (11 सितंबर) को फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लिए बहुत से लोगों की पसंदीदा टीम थी, और उन्होंने जबरदस्त शुरुआत भी की थी। श्रीलंका ने अपने पहले पांच विकेट 60 रन के अंदर गंवा दिए थे और मैच पाकिस्तान के हाथों में जाता दिख रहा था। हालाँकि, भानुका राजपक्षे की धमाकेदार हिटिंग और वानिंदु हसरंगा की ऑल राउंडर प्रदर्शन ने पाकिस्तान के हाथों से जीत छिन ली।
रमीज राजा ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा भी मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उपस्थित थे, और मैच के खत्म होने के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की, लेकिन उन्होंने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी की। भारतीय पत्रकार ने राजा से पूछा की क्या पाकिस्तान के प्रशंसक अपनी टीम की हार से नाखुश हैं, इसपर वह आग बबूला हो गए।
इस बात पर पीसीबी प्रमुख चिढ़ गए और उन्होंने जवाब दिया, "आप इंडिया से होंगे? आप तो बड़े खुश होंगे?” इसके अलावा, राजा उस पत्रकार का फोन छीनते हुए देखे जा सकते हैं।
राजा के इस खराब व्यवहार से निराश पत्रकार ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी घटना का वीडियो साझा किया।
यहाँ देखें वीडियो
क्या मेरा सवाल ग़लत था - क्या पाकिस्तान के फ़ैन नाखुश नहीं है - ये बहुत ग़लत था एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में - आपको मेरा फ़ोन नहीं छीनना चाहिये था - that’s not right Mr Chairman Taking my phone was not right @TheRealPCB@iramizraja#PAKvSL#SLvsPAKpic.twitter.com/tzio5cJvbG
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) September 11, 2022
श्रीलंका ने जीती छठी एशिया कप की ट्रॉफी
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 बनाये थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 71 रन की नाबाद पारी खेली जब श्रीलंका के 5 विकेट जल्द ही गिर चुके थे। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 49 गेंदों में 55 रन की बेहद धीमी पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से मदुशन ने 4 और हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए।
इस जीत के साथ श्रीलंका छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। श्रीलंका ने सबसे पहले साल 1986 में यह खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 में उन्होंने जीत दर्ज की थी।