'लात मार के निकाला बदतमीज राजा को' पीसीबी ने रमीज राजा को किया बर्खास्त तो फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमेन बनाया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार, 21 दिसंबर को पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार दी है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को व्हाइटवॉश करते हुए इस सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की है। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना की गई थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई  है।

Advertisment

आपको बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमेन बनाया गया है।

यहां देखें ट्वीट

गौरतलब है कि, पहले टेस्ट मैच में रावलपिंडी की पिच ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और पिच की परिस्थिति देख रमीज राजा की काफी आलोचना भी की गई थी। क्योंकि, मैच के बाद क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने रावलपिंडी की पिच को एक डिमेरिट पॉइंट दिया था।

इससे पहले भी रमीज राजा को लेकर खबर थी की उन्हें पद से हटा दिया गया है, लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इस खबर के बाद पाकिस्तानी और इंडियन फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखें ट्विटर की प्रतिक्रिया

Advertisment

 

इंडियन क्रिकेट सचिव जय शाह से भीड़ गए थे रमीज राजा

रमीज राजा को निकाले जानें के पीछे की वजह की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि, हाल ही में रमीज राजा काफी सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश पिछले कई सालों से एक-दूसरे की सरजमीं पर नहीं खेले हैं। वहीं 2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने वाला है और इंडियन क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह ने वेन्यू बदलने की बात कही थी, क्योंकि पाकिस्तान दौरे का फैसला सरकार के हाथों में है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने जब से यह कहा है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा काफी नाराज दिखे। उन्होंने इसको लेकर लगातार बयान भी दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर वे एशिया कप के लिए यहां नहीं आते हैं तो पाकिस्तान टीम भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएगी।

फैंस का मानना है कि भारत जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड से पंगा लेने के कारण पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें हटाया है।

Cricket News General News Pakistan