in

रमीज राजा का पीसीबी कर्मचारियों को निर्देश, बोले-संगठन के भीतर खर्चों में करें कटौती

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि हमें बोर्ड के खर्चों में कटौती करनी होगी।

Ramiz Raja
Ramiz Raja ( Image Credit: Twitter)

रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद से ऐसी खबरें आती रही है कि उनके द्वारा सिस्टम के अंदर कई चीजों को बदलने की कोशिश की जा रही है। रमीज राजा के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल की शुरुआत में ही उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं न्यूजीलैंड टीम और उसके बाद इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद पीसीबी को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है। वहीं अब पाकिस्तान की कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पीसीबी अध्यक्ष ने बोर्ड के कर्मचारियों को पाकिस्तान क्रिकेट विकास के लिए संगठन के भीतर कम खर्च करने का निर्देश दिया है।

कर्मचारियों को चेतावनी

अध्यक्ष ने दो दिन पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इमरान खान के बाड़े में कर्मचारियों से बात की और अप्रत्यक्ष रूप से उन वरिष्ठ कर्मचारियों को चेतावनी दी, जो भारी वेतन ले रहे हैं।

द न्यूज पर प्रकाशित एक नई रिपोर्ट से पता चला कि रमीज राजा ने बोर्ड के अधिकारियों, ग्राउंड स्टाफ और निचले प्रबंधन को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी स्थिति को सही ठहराने के लिए काम करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक अध्यक्ष ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान से ऐसे तरीके सीखे हैं, जिससे वह खर्चे कम कर सकें। प्रधानमंत्री ने जाहिर तौर पर उन तरीकों को साझा किया, जिससे वह पीएम हाउस और कार्यालय में खर्चे को बचाते हैं।

खर्चों में कटौती के दिए निर्देश

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि हमें बोर्ड के खर्चों में कटौती करनी होगी। दो के बजाय एक कप चाय पिएं, एयर कंडीशनर का कम इस्तेमाल करें और जब आप अपने ऑफिस से बाहर निकलें तो लाइट बंद कर दें। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी टीम दुनिया की नंबर एक टीम नहीं बनती है, तो हम सभी के यहां रहने का कोई कारण नहीं है। हमें यहां अपनी उपस्थिति को सही ठहराने के लिए काम करना होगा।

रमीज राजा की नियुक्ति के बाद से पाकिस्तान के क्रिकेट में एक नया जोश आया है। उन्होंने घरेलू और निम्न स्तर के क्रिकेट में पिचों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिससे युवाओं को प्रशिक्षित होने के लिए बेहतर परिस्थितियों को बढ़ावा मिलेगा। राजा ने जमीनी स्तर के क्रिकेट में सुधार की इच्छा जताई है।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

EPL 2021 : चितवन टाइगर्स ने दर्ज की लगातार चौथी जीत, ललितपुर पैट्रियट्स को 5 विकेट से हराया

Tamim Iqbal and Upul Tharanga. (Photo via Everest Premier League)

EPL 2021: चितवन टाइगर्स के विजय रथ को रोकने उतरेगी भैरहवा ग्लेडियेटर्स !