पीसीबी अध्यक्ष ने सौरव गांगुली और जय शाह से की मुलाकात, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों को लेकर हुई चर्चा

दुबई में एसीसी की बैठक के दौरान पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja

Ramiz Raja ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज ने भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को लेकर कहा कि भविष्य में दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। पिछले 9 वर्षो में भारत-पाकिस्तान केवल  इंटरनेशनल टूर्नामेंट या एशिया टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। हालांकि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भविष्य में दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर आशावादी है।

पीसीबी अध्यक्ष ने सौरव गांगुली व जय शाह से की मुलाकात

Advertisment

दुबई में एसीसी की बैठक के दौरान रमीज राजा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर हमारी चर्चा हुई। दोनों देशों के बोर्डों को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए काफी काम करने की जरूरत है।

रमीज राजा ने कहा कि एसीसी की बैठक के दौरान मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से मुलाकात की। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंध को दोबारा जीवंत करने की बात कही और मेरा मानना है कि खेल को राजनीति से जितना दूर हो सके रखना चाहिए। पाकिस्तान का हमेशा से यही रुख रहा है।

2023 एशिया कप की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

रमीज राजा ने कहा कि एसीसी बैठक का उद्देश्य बोर्डों के बीच संबंधों को मजबूत करना है और मैं अन्य बोर्डों और एसीसी के साथ पाकिस्तान बोर्ड के संबंधों को मजबूत करना चाहता हूं। अगर हमारे पास कोई मुद्दा है तो एसीसी के मंच पर उसे मजबूती से रखा जा सकता है।

Advertisment

रमीज राजा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान 50 ओवर के प्रारूप में 2023 एशिया कप की मेजबानी करेगा, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारत के पाकिस्तान यात्रा की संभावना न के बराबर है। ऐसे हालात में टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जा सकता है।

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Cricket News Pakistan General News India