Advertisment

रमीज राजा ने पीएसएल से तुलना करते हुए इंडियन टी-20 लीग पर एक बार फिर किया कटाक्ष

रमीज राजा ने भारतीय टूर्नामेंट को चुनौती देने के लिए अगले सीजन से पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन सिस्टम शुरू करने की बात कही है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इंडियन टी-20 लीग को लेकर भी उन्होंने कई दफा बयानबाजी की है। हालांकि इस बार इंडियन टी-20 लीग को लेकर दिया गया उनका बयान लोगों को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने भारतीय टूर्नामेंट को चुनौती देने के लिए अगले सीजन से पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन सिस्टम शुरू करने की बात कही है।

Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम पीएसएल में ऑक्शन मॉडल की शुरुआत करते हैं तब देखेंगे कि पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर कौन इंडियन टी-20 लीग खेलने जाता है। उन्होंने आगे कहा पीएसएल मॉडल को अगले साल से ऑक्शन मॉडल में बदलना होगा। हालांकि, इसके लिए वह पहले फ्रेंचाइजी के साथ इसको लेकर बातचीत करेंगे। यह उचित समय है और पीसीबी के लिए रेवेन्यू बढ़ाने का समय आ गया है।

अगले साल से ऑक्शन मॉडल पर बहस चल रही है

रमीज राजा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई प्रॉपर्टीज बनाने की जरूरत है। हमारे पास अभी के लिए पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ नहीं है। अगले साल से मॉडल पर बहस चल रही है, मैं इसे अगले साल से ऑक्शन मॉडल में बदलना चाहता हूं। बाजार अनुकूल हैं, लेकिन हम इसको लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बातचीत करेंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह पैसों का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो हमारा सम्मान बढ़ेगा। इस वित्तिय अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत पीएसएल है। अगर हम पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में लाते हैं और पर्स बढ़ाते हैं तो फिर हम देखेंगे कि कौन पीएसएल को छोड़ कर इंडियन टी-20 लीग में खेलने जाता है।

विभिन्न स्थानों पर आयोजित करना चाहते हैं पीएसएल के मैच

पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि पीएसएल अगले साल से घरेलू और बाहर के आधार पर हो। वह पीएसएल को बढ़ावा देना चाहते हैं। हर फ्रेंचाइजी का पर्स बढ़ेगा और यदि वे सुधार करना चाहते हैं तो उन्हें पैसा खर्च करना होगा। बता दें कि पीएसएल का पिछला संस्करण केवल दो स्थानों पर खेला गया था।

Advertisment

उन्होंने कहा जब एक ड्राफ्ट सिस्टम से ऑक्शन मॉडल में जाते हैं तो दुनिया भर की प्रतिभाएं अचानक आपके लिए उपलब्ध हो जाते हैं। मैंने कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों से बातचीत की और वे इसके साथ प्रयोग करके काफी खुश हैं। मैं दूसरों से भी बात करूंगा। यह अभी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन मेरी इच्छा सूची में टॉप पर है।

Cricket News General News T20-2022 Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE