पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इंडियन टी-20 लीग को लेकर भी उन्होंने कई दफा बयानबाजी की है। हालांकि इस बार इंडियन टी-20 लीग को लेकर दिया गया उनका बयान लोगों को हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने भारतीय टूर्नामेंट को चुनौती देने के लिए अगले सीजन से पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन सिस्टम शुरू करने की बात कही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम पीएसएल में ऑक्शन मॉडल की शुरुआत करते हैं तब देखेंगे कि पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर कौन इंडियन टी-20 लीग खेलने जाता है। उन्होंने आगे कहा पीएसएल मॉडल को अगले साल से ऑक्शन मॉडल में बदलना होगा। हालांकि, इसके लिए वह पहले फ्रेंचाइजी के साथ इसको लेकर बातचीत करेंगे। यह उचित समय है और पीसीबी के लिए रेवेन्यू बढ़ाने का समय आ गया है।
अगले साल से ऑक्शन मॉडल पर बहस चल रही है
रमीज राजा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई प्रॉपर्टीज बनाने की जरूरत है। हमारे पास अभी के लिए पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ नहीं है। अगले साल से मॉडल पर बहस चल रही है, मैं इसे अगले साल से ऑक्शन मॉडल में बदलना चाहता हूं। बाजार अनुकूल हैं, लेकिन हम इसको लेकर फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पैसों का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो हमारा सम्मान बढ़ेगा। इस वित्तिय अर्थव्यवस्था का मुख्य स्रोत पीएसएल है। अगर हम पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में लाते हैं और पर्स बढ़ाते हैं तो फिर हम देखेंगे कि कौन पीएसएल को छोड़ कर इंडियन टी-20 लीग में खेलने जाता है।
विभिन्न स्थानों पर आयोजित करना चाहते हैं पीएसएल के मैच
पीसीबी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि पीएसएल अगले साल से घरेलू और बाहर के आधार पर हो। वह पीएसएल को बढ़ावा देना चाहते हैं। हर फ्रेंचाइजी का पर्स बढ़ेगा और यदि वे सुधार करना चाहते हैं तो उन्हें पैसा खर्च करना होगा। बता दें कि पीएसएल का पिछला संस्करण केवल दो स्थानों पर खेला गया था।
उन्होंने कहा जब एक ड्राफ्ट सिस्टम से ऑक्शन मॉडल में जाते हैं तो दुनिया भर की प्रतिभाएं अचानक आपके लिए उपलब्ध हो जाते हैं। मैंने कुछ फ्रेंचाइजी मालिकों से बातचीत की और वे इसके साथ प्रयोग करके काफी खुश हैं। मैं दूसरों से भी बात करूंगा। यह अभी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन मेरी इच्छा सूची में टॉप पर है।