Advertisment

रमीज राजा ने पाकिस्तान खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए शेयर किया संदेश, कहा-'झुकना नहीं, अभी और है फासला'

गुरुवार को रमीज राजा ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'झुकना नहीं, अभी और है फासला। रावलपिंडी शहर में आज टी20 क्रिकेट की वापसी हुई।'

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raza

Ramiz Raza ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष रमीज राजा ने राष्ट्रीय टी20 कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकटरों और प्रशंसकों को एक संदेश शेयर किया है। यह टी20 कप 23 सितंबर को शुरू होगा और 13 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'झुकना नहीं, अभी और है फासला'। रावलपिंडी शहर में आज टी20 क्रिकेट की वापसी हुई। सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह हो कि हमारे उत्साही प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान कभी दूर न हो।

Advertisment

सुरक्षा चिंताओं के कारण रावलपिंडी में पहला मुकाबला शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के अपने दौरे हटने के फैसले के बाद पीसीबी अध्यक्ष निराश हो गए थे। वहीं इसके तीन बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुरुष और महिला दोनों टीमों के अपने अक्टूबर के दौरे को रोकने का फैसला किया।

रमीज राजा हुए बुरी तरह निराश

न्यूजीलैंड दौरे के अचानक रद्द होने से रमीज राजा बुरी तरह निराश हो गये और उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आईसीसी में ले जाएंगे। रमीज राजा ने कहा इस समय मेरी ऐसी भावना है कि जैसे कि इस्तेमाल किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के बाद हमें मदद की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड ने भी साथ नहीं दिया, जिससे निराशा है।

Advertisment

रमीज राजा ने शेयर किया संदेश

गुरुवार को रमीज राजा ने अपने ट्विटर पर लिखा, "झुकना नहीं, अभी और है फासला। रावलपिंडी शहर में आज टी20 क्रिकेट की वापसी हुई। सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह हो कि हमारे उत्साही प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान कभी दूर न हो।

 

पाकिस्तान ने 2020 में इंग्लैंड दौरा किया

रमीज ने कहा क्रिकेट में जिम्मेदार सदस्य होने के नाते हम अंतरराष्ट्रीय मांगों को पूरा करने के लिए जा रहे है। हमें ईसीबी की तरफ से प्रतिक्रिया मिली कि खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम के वापस आने से घबरा गये थे। इसका क्या मतलब है?

पाकिस्तान ने 2020 में इंग्लैंड का दौरा किया, जब कोविड -19 महामारी अपने पूरे शबाब पर थी, जबकि उन्होंने उसी वर्ष बाद में न्यूजीलैंड का भी दौरा किया। उन्होंने कहा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेजबानी करने जा रहा था।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20-2021