इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण अब अपने समापन की ओर है और फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। 29 मई रविवार को राजस्थान और गुजरात की टीमें फाइनल में खिताबी जंग के लिए भिड़ेंगी। शु्क्रवार को खेले गुए क्वालीफायर-2 में राजस्थान ने बैंगलोर को सात विकेट से हराया। वहीं गुजरात ने क्वालीफायर-1 में राजस्थान को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया था।
इससे पहले बीसीसीआई ने कन्फर्म किया है कि फाइनल मुकाबले से पहले समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। 2019 सीजन के बाद यह भारत में पहला समापन समारोह होगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो सीजन यूएई में आयोजित हुए। अब तीन साल बाद भारत में टूर्नामेंट दोबारा लौट आया, तो प्रशंसकों को एक बार फिर से समापन समारोह देखने का मौका मिलेगा।
रणवीर सिंह और एआर रहमान बिखरेंगे अपना जलवा
इस समापन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। इस बार रणवीर सिंह और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान समापन समारोह में समा बांधेंगे। खबर यह भी है कि झारखंड की लोकप्रिय डांस छाऊ भी समारोह की रौनक बढ़ाएगी। इसमें 10 सदस्यीय टीम भाग लेगी।
समापन समारोह में दिखाई जाएगी भारतीय क्रिकेट की यात्रा
इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बोर्ड के अन्य सदस्य समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह में भारत की आजादी के 75वें साल का जश्न मनाया जाएगा और भारतीय क्रिकेट की यात्रा भी दिखाई जाएगी। बीसीसीआई ने पहले यह भी कहा था कि समापन समारोह के आयोजन के लिए एक 'प्रस्ताव के लिए अनुरोध' दस्तावेज 1 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
इस बीच हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने पहले सीजन में फाइनल तक सफर तय किया। अगर वे अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत जाते हैं तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान 2008 सीजन में जीतने के बाद पहली बार फाइनल में खेलेगी। राजस्थान चाहेगी कि वह दूसरी बार खिताब जीते।