सुपरस्टार गेंदबाज राशिद खान, दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के आगामी 2022 बिग बैश लीग (BBL) में खेलने की उम्मीद है। तीनों खिलाड़ियों ने मिलाकर 1,000 से अधिक टी-20 मैच खेले हैं और सभी इस फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक हैं।
cricket.com.au की एक रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान को एडिलेड स्ट्राइकर्स अपने टीम में लेने के लिए बेताब हैं। इस क्लब की ओर से राशिद 61 मुकाबले खेल चुके हैं। टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि वह राशिद को रीटेन करने के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं।
वेस्टइंडीज के दोनों दिग्गज किसी भी BBL फ्रेंचाइजी टीम द्वारा चुने जाने के लिए स्वतंत्र हैं
पोलार्ड और ब्रावो साल 2017-18 और 2018-19 के BBL लीग में आखरी बार नजर आए थे। वह किसी भी क्लब द्वारा चुने जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्हें रिटेंशन पिक के लिए नहीं रखा गया है। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में खेल रहे थे जहां पोलार्ड ने सरे को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में मदद की और ब्रावो ने वूस्टरशायर के लिए नौ विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 100 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में जगह मिल चुकी है।
BBL लीग की शुरुआत कब से होगी?
BBL टी-20 लीग के 12वें सीजन की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी और फाइनल मुकाबला अगले साल 2023 में 4 फरवरी को खेला जाएगा। BBL में नॉकआउट मुकाबलों से पहले 56 ग्रुप स्टेज मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खतरे कम होने के कारण दो वर्षों के बाद दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति दी जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने लीग के आगामी सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिये इंडियन टी-20 लीग की तर्ज पर 'ड्राफ्ट' व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि यह ऑस्ट्रेलियाई लीग की ओर से पहली ड्राफ्ट प्रक्रिया होगी, उम्मीद की जा रही है कि ऐसा सिर्फ बड़े नामों को लीग में लाने के लिए किया जा रहा है ताकि इस लीग की लोकप्रियता बढ़े और यह लीग रोमांचक बने।