Advertisment

PSL 2022: लाहौर कलंदर्स को लगा तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज राशिद खान फाइनल मुकाबले से हुए बाहर

लाहौर कलंदर्स की टीम को फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान फाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उसका सामना गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान से होगा। इस बीच लाहौर कलंदर्स की टीम को फाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

कलंदर्स की टीम अपना पहला पीएसएल खिताब जीतने की उम्मीद कर रही है, लेकिन अफगानी गेंदबाज राशिद खान अंतिम निर्णायक मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। लाहौर कलंदर्स चाहता था कि स्पिन गेंदबाज फाइनल का हिस्सा बने, जहां टाइटल होल्डर मुल्तान सुल्तान के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभा सके। हालांकि अब उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वह 27 फरवरी को होने वाले फाइनल में नहीं खेलेंगे।

ट्वीट कर राशिद खान ने की पुष्टि

राशिद खान पीएसएल 2022 के पूरे सीजन में लाहौर कलंदर्स का अभिन्न हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए 20 फरवरी को टूर्नामेंट बीच में छोड़ दिया। अब उनकी जगह PSL तकनीकी समिति ने फवाद अहमद को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया। राशिद खान ने पीएसएल के इस सत्र में खेले गए 9 मैचों में 13 विकेट हासिल किए।

Advertisment

अफगानी गेंदबाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और पुष्टि की कि वह फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कर्तव्य उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कप्तान शाहीन अफरीदी समेत टीम को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

इस्लामाबाद को हराकर फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स

एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो 169 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 46 रन पर गंवा दिए। हालांकि, फिर एलेक्स हेल्स और आजम खान ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। आजम खान 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद थोड़ी देर बाद एलेक्स हेल्स भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के आउट होने के बाद मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों से निकल गया। टीम 19.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Cricket News General News T20-2022 Rashid Khan PAKISTAN SUPER LEAGUE Lahore Qalander