भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कई दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ अगर भारत गलती नहीं करता है तो वह जीत सकता है। उन्होंने कहा विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया यह सुनिश्चित करता है तो पाकिस्तान टीम की कितना भी अच्छा प्रदर्शन करे, जीत भारत को ही हासिल होगी।
उन्होंने कहा मेरी राय में पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेले, अगर भारतीय खिलाड़ी गलती नहीं करते हैं तो पाकिस्तान के लिए मैच जीतना मुश्किल है।
अपनी रणनीति सही रखनी होगी
राशिद लतीफ ने पाकिस्तान टीम में अपनी कप्तानी के समय को याद किया और बताया कि कैसे वह प्रतिद्वंदी टीम की गलतियों पर ध्यान रखते थे और बाद में उनका फायदा उठाते थे। उन्होंने कहा कि जब मैंने पाकिस्तान की कप्तानी की, तो मैंने हमेशा कोशिश की कि गलतियों से दूर रहा जाये। वास्तव में पहले आपको अपना काम करना होगा, लेकिन साथ ही विपक्षी टीम की गलतियों को मौका बनाना होगा। आपको न केवल तकनीक और कौशल बल्कि रणनीति के बारे में भी समझना होगा। आपको अपनी रणनीति सही रखनी होगी और दूसरी टीम को गलतियां करने पर मजबूर करना होगा।
भारत के गलती करने की संभावना
उन्होंने आगे कहा विराट कोहली और भारत के लिए के गलती करने की संभावना है, क्योंकि उनके पास विकल्पों की अधिकता है। उन्होंने कहा हमें देखना होगा कि टॉस जीतने के बाद विराट क्या करते हैं और वह किस-किस को प्लेइंग इलेवन में रखते हैं।
उन्होंने कहा कि क्या वह सूर्यकुमार यादव या ईशान के साथ जाते हैं। फिर यह भी देखना होगा कि वह किन स्पिनर्स को खिलाते हैं, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। इसलिए कप्तान द्वारा सही खिलाड़ियों को चुनने के मामले में गलती करने का एक मौका है, क्योंकि उनके पास बहुत सारे विकल्प है।