राशिद लतीफ ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'विराट कभी भी रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते'

राशिद लतीफ ने विराट की आलोचना करते हुए कहा कि वह टी-20 के महान खिलाड़ी नहीं हैं और कभी भी रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर इस साल काफी चर्चाएं हुईं। बहरहाल एशिया कप 2022 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 35 रन और हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेली। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट की आलोचना करते हुए कहा कि वह टी-20 के महान खिलाड़ी नहीं हैं और कभी भी रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते।

Advertisment

राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब शो 'गेम ऑन है' पर कहा कि विराट कभी भी एक महान टी-20 खिलाड़ी नहीं रहे हैं। वह एक महान वनडे खिलाड़ी हैं। वह रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव नहीं बन सकते। कोहली बैंगलोर के लिए भी उसी अंदाज में खेलते हैं और इसलिए वे कभी चैंपियन नहीं बन सके।

'विराट कोहली ऐसा नहीं कर सकते'

उन्होंने धोनी की चर्चा करते हुए कहा कि एमएस धोनी एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं, अगर वह 3-4 डॉट गेंद खेलते हैं तो वह 3-4 छक्के भी लगा सकते हैं। वह डॉट गेंदों की भरपाई कर सकते हैं। लेकिन कोहली नहीं कर सकते। इसलिए इस बात पर बहस नहीं होनी चाहिए कि हांगकांग के खिलाफ कोहली ने तेज खेला या धीमा। यह उनका स्वाभाविक खेल है।

विराट कोहली 30-35 गेंद खेलकर हिट करना शुरू करते हैं। रोहित शर्मा उस शैली के बल्लेबाज हैं जो पावरप्ले का अच्छी तरह इस्तेमाल करते हैं और खेल को अंत तक ले जाने की कोशिश करते हैं।

Advertisment

इसके अलावा राशिद लतीफ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी चर्चा में लाया। उन्होंने कहा कि हम विराट की तुलना स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट, बाबर आजम से कर सकते हैं। लेकिन उनमें से कोई भी टी-20 में मैच विनर नहीं रहा है।

वनडे क्रिकेट में तीन चरण होते हैं। पहला 1-10 ओवर, फिर 11-40 ओर और आखिरी के 10 ओवर। यह एक अलग खेल है। वनडे क्रिकेट में आपको सबसे ज्यादा स्किल की जरूरत होती है। विराट कोहली ऐसे ही खेलते हैं।

T20-2022 General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan Asia Cup 2023