Advertisment

'इंडिया में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट कोहली को ड्रॉप कर सके'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि भारत में कोई चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है, जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है कि, जिसे सुनकर भारतीय चयनकर्ताओं को झटका लग सकता है।

Advertisment

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह बल्ले से रन बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। 2022 में विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कुल 25.50 की औसत से रन बनाए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में उनका सबसे कम औसत है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 16 रन बनाए। इससे पहले उन्होंन दो टी-20 मैच में क्रमश: 1 और 11 रन बनाए।

राशिद लतीफ ने दिया बयान

हालांकि, कोहली के खराब फॉर्म से गुजरने के बीच उन्हें लगातार अन्य खिलाड़ियों और विशेषज्ञों का समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि भारत में कोई चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है, जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके।

Advertisment

कोहली को टीम से बाहर करने के बारे में पूछे जाने पर राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' पर कहा कि, 'इंडिया में वो सेलेक्टर पैदा नहीं हुआ है जो विराट कोहली को ड्रॉप कर सके।' इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि यह वक्त गुजर जाएगा, बस मजबूत बने रहें।

दूसरे वनडे में भारत को मिली हार

इंग्लैंड और भारत के बीच हुए दूसरे वनडे मैच की बात करें तो जॉस बटलर एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा। युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और पूरी टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार उसे 100 रन से करारी हार मिली। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए।

Cricket News Virat Kohli India General News England India tour of England 2022