/sky247-hindi/media/post_banners/kV8kRqDZD8790Iq8LBhw.jpg)
Babar Azam (Image Credit Twitter)
पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार अच्छे प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने 2021 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां बाबर आजम ने अच्छा प्रदर्शन किया।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने गुरुवार को बाबर आजम को इस युग का डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा बताया। उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को वसीम अकरम, जावेद मियांदाद और इंजमाम-उल-हक जैसे दिग्गजों से ऊपर रखा।
जानिए राशिद लतीफ ने क्या कहा
राशिद लतीफ ने क्रिकेट डेन के यूट्यूब चैनल पर 27 वर्षीय बाबर आजम की प्रशंसा की और कहा, मैंने 2019 में ट्वीट किया था। हम इंग्लैंड के दौरे पर थे। मैंने जिन लोगों के साथ खेला था उनका नाम लिखा था। उसमें मियांदाद, वसीम, वकार, इंजमाम, यूसुफ, यूनुस, सकलैन थे। लेकिन बाबर आजम इन सबसे आगे हैं। वह स्पष्ट रूप से एक बड़े खिलाड़ी बन गये हैं।
उन्होंने कहा, हम तुलना नहीं कर सकते क्योंकि यहां मैं केवल बाबर के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। विराट, रोहित, विलियमसन ये सभी क्रिकेटर जो एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं, वे 10 फील्डर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
लतीफ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ एक पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो बाबर आजम से बेहतर थे। उन्होंने कहा, मैं सईद अनवर के बारे में बात करूंगा। उनके जैसा बल्लेबाज कोई नहीं हुआ। निस्संदेह, वह पाकिस्तान के अब तक के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और मुझ पर विश्वास करें, वह एक करिश्माई खिलाड़ी थे। इसलिए, युगों की तुलना करना उचित नहीं होगा।
उस समय के खेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आज सर्कल के अंदर पांच फील्डर्स होते हैं। उस समय चार हुआ करते थे। सर्कल के बाहर एक फील्डर कम होता तो अनवर या इंजमाम गेंदबाजों को खा जाते। वे उस युग के महानायक थे। बात यह है कि बाबर आजम इस युग के ब्रैडमैन और लारा हैं।