दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैचमें भारत को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी के लिए कहे जाने के बाद भारतीय टीम ने ईशान किशन के अर्धशतक की मदद से 212 रनों का लक्ष्य अफ्रीकी टीम को दिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत के जबड़े से जीत छिन लिया।
आवेश खान की गेंद पर टूटा डुसेन का बल्ला
मुकाबले के दौरान 14वें ओवर में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। रासी वैन डर डुसेन उस ओवर में आवेश खान का सामना कर रहे थे। उन्होंने आवेश के तीसरी गेंद पर मिडऑफ की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन इस गेंद पर पर उनका बल्ला टूट गया, जिसके बाद डुसेन ने दूसरे बल्ले से बल्लेबाजी की।
जब डुसेन ने बल्ला बदला उस वक्त उनका स्कोर 26 गेंदों पर 22 रन था, लेकिन बल्ला बदलने के बाद उन्होंने अपना गियर भी बदल दिया। और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज कर भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने डेविड मिलर के साथ 131 रनों की साझेदारी करते हुए अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई।
रासी वैन डर डुसेन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं डेविड मिलर ने भी 31 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 22 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रनों का योगदान दिया।
भारत ने दिया था 212 रनों का विशाल लक्ष्य
इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई और 48 गेंदों ने 76 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 36, पंत ने 29 और हार्दिक पांड्या ने 31 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस, पार्नेल, केशव महाराज और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट लिए।