Advertisment

'ब्लैक लाइव्स मैटर' मामले में क्विंटन डी कॉक ने मांगी माफी, अब साथी खिलाड़ी ने कहा हम उनका बाहें फैलाकर स्वागत करेंगे

क्विंटन डी कॉक ने मामले में बयान जारी करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह घुटने नहीं टेककर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Quinton de Kock

Quinton de Kock

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट में घुटने नहीं टेकने के फैसले के बाद वह  इंटरनेशनल टी-20 कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। क्विंटन डी कॉक के इस फैसले के बाद दुनिया में यह चर्चा का विषय बन गया। हालांकि बाद में क्विंटन डी कॉक ने बयान जारी करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह घुटने नहीं टेककर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।

Advertisment

वहीं अब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने कहा है कि साउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक का स्वागत करने को तैयार है। उनहोंने कहा कि डी कॉक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी डी कॉक के लिए कोई शिकायत नहीं है।

क्विंटन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने कहा कि क्विंटन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और टीम बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेगी। उन्हें हमसे पूछने की जरूरत भी नहीं है। हम समझ गये कि उन्होंने क्या किया। जैसा कि मुझे यकीन है, यदि वह चुने जाते हैं तो वह ऐसे वापस आयेंगे जैसे कभी कुछ हुआ ही नहीं। किसी को कोई शिकायत नहीं मिली है।

Advertisment

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बार फिर मैच जिताने वाले प्रदर्शन करेंगे। वह एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत मूल्यवान है। डी कॉक का मैदान पर होना और उनके जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी का टीम में वापस होना अधिक महत्वपूर्ण है।

वैन डेर ड्यूसेन ने यह भी कहा कि क्विंटन डी कॉक को अपने किये पर पछतावा है और मैं इसे सकारात्मक तरीके से कह सकता हूं। भले ही उन्होंने वह फैसला लिया, लेकिन हर कोई समझ गया कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। हमने उनका समर्थन किया। भले ही वह दिन बहुत अच्छा नहीं रहा था और मैच के दृष्टिकोण से यह थोड़ा अराजक था, लेकिन हम सभी ने उनका समर्थन किया।

Cricket News General News South Africa T20 World Cup 2021