इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर में जोस बटलर ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और राजस्थान को फाइनल में पहुंचाया। बटलर ने इस सीजन 16 मैचों में 58.86 की औसत से 824 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ने जब-जब गेंद बाउंड्री के बाहर भेजी है, तब-तब कैमरे में एक चेहरा नजर आया। ये कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी रैसी वैन डर डुसेन की पत्नी लारा हैं।
दरअसल राजस्थान के मैचों के दौरान युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और लारा टीम को सपोर्ट करती नजर आई हैं। चूंकि रैसी वैन डर डुसेन को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, तो बटलर के बल्लेबाजी के दौरान लारा अक्सर टीम को चीयर करते हुए देखी गईं। इस वजह से प्रशंसकों को लगा कि वह जोस बटलर की वाइफ हैं।
'फैन्स को लगता है कि मैं जोस की वाइफ हूं'
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा ने इसके बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भ्रम की वजह से फैन्स को लगता है कि वह बटलर की वाइफ हैं। लारा ने राजस्थान के लिए रैसी वैन डर डुसेन के ज्यादा मैच नहीं खेलने पर अपनी भावनाओं को दिखाने के बारे में भी बताया।
लारा ने रॉयल्स पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, लोग समझते हैं कि मैं जोस की वाइफ हूं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए लोग सोचते हैं कि मैं अक्सर कैमरे पर आती रही हूं। धनश्री और मैं स्टेडियम में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं। जोश के शतक से हम काफी उत्साहित हो गए और शायद हमारे उत्साह ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं उनकी वाइफ हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैंने अब जोस को अपने दूसरे पति के रूप में मान लिया है। लोग मुझे लुईस के रूप में जानने लगे हैं, यह शायद उनकी पत्नी का नाम है। मैं उनसे नहीं मिली हूं। यह वाकई बेहद शर्मिंदगी भरा होगा। रैसी को टूर्नामेंट में उतना खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं उसे अपनी भावनाएं नहीं दिखा पाई। इसलिए मैं जोस के लिए चीयर करूंगी और इसका आनंद उठाऊंगी।
राजस्थान के इस क्रिकेटर की पत्नी ने जोस बटलर को बताया अपना 'दूसरा पति'
हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा ने इसके बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भ्रम की वजह से फैन्स को लगता है कि वह बटलर की वाइफ हैं।
Jos Buttler and Lara Van der Dussen. (Photo Source: IPL/BCCI and Instagram/Lara Van der Dussen)
इंडियन टी-20 लीग 2022 के क्वालीफायर में जोस बटलर ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और राजस्थान को फाइनल में पहुंचाया। बटलर ने इस सीजन 16 मैचों में 58.86 की औसत से 824 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ने जब-जब गेंद बाउंड्री के बाहर भेजी है, तब-तब कैमरे में एक चेहरा नजर आया। ये कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी रैसी वैन डर डुसेन की पत्नी लारा हैं।
दरअसल राजस्थान के मैचों के दौरान युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और लारा टीम को सपोर्ट करती नजर आई हैं। चूंकि रैसी वैन डर डुसेन को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला, तो बटलर के बल्लेबाजी के दौरान लारा अक्सर टीम को चीयर करते हुए देखी गईं। इस वजह से प्रशंसकों को लगा कि वह जोस बटलर की वाइफ हैं।
'फैन्स को लगता है कि मैं जोस की वाइफ हूं'
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में लारा ने इसके बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भ्रम की वजह से फैन्स को लगता है कि वह बटलर की वाइफ हैं। लारा ने राजस्थान के लिए रैसी वैन डर डुसेन के ज्यादा मैच नहीं खेलने पर अपनी भावनाओं को दिखाने के बारे में भी बताया।
लारा ने रॉयल्स पॉडकास्ट से बात करते हुए कहा, लोग समझते हैं कि मैं जोस की वाइफ हूं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए लोग सोचते हैं कि मैं अक्सर कैमरे पर आती रही हूं। धनश्री और मैं स्टेडियम में अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते हैं। जोश के शतक से हम काफी उत्साहित हो गए और शायद हमारे उत्साह ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि मैं उनकी वाइफ हूं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैंने अब जोस को अपने दूसरे पति के रूप में मान लिया है। लोग मुझे लुईस के रूप में जानने लगे हैं, यह शायद उनकी पत्नी का नाम है। मैं उनसे नहीं मिली हूं। यह वाकई बेहद शर्मिंदगी भरा होगा। रैसी को टूर्नामेंट में उतना खेलने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं उसे अपनी भावनाएं नहीं दिखा पाई। इसलिए मैं जोस के लिए चीयर करूंगी और इसका आनंद उठाऊंगी।