Advertisment

भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin ( Image Credit: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर पहुंच गए।

Advertisment

अश्विन ने मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका को आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में वे अब बस लेग स्पिनर अनिल कुंबले से पीछे हैं, जिन्होंने 619 विकेट लिए।

टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष -10 सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में शामिल

तमिलनाडु में जन्मे रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष -10 सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। कपिल देव के साथ, अश्विन ने श्रीलंका के रंगना हेराथ को पछाड़कर सूची में नौवां स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट लिए, लेकिन अश्विन ने 85वें टेस्ट मैच में इस आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।

Advertisment

 

रविचंद्रन अश्विन की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनको शुभकामनाएं दी। अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम में अपनी जगह पक्की की। अश्विन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी मोहाली टेस्ट में उन्होंने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

भारत ने श्रीलंका को हराया

इस बीच, मोहाली टेस्ट में भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही धराशाई कर दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई, जबकि दूसरी पारी में श्रीलंकन टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई।

Test cricket Cricket News India General News Sri Lanka Ravichandran Ashwin India vs Srilanka