दिल्ली के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का अजीबोगरीब बैटिंग स्टाइल हुआ वायरल

अपनी पारी के दौरान अश्विन ने कुलदीप यादव को छक्का मारने के लिए अलग तरीके का स्टांस अपनाया, जिसमें वह बैठे हुए स्थिति में दिख रहे थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में बुधवार को खेले गए 58वें मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। मिचल मार्श और डेविड वॉर्नर की तूफानी पारियों की मदद से दिल्ली ने 18.1 ओवर में 161 रन का लक्ष्य 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन के अर्धशतक और देवदत्त पडिक्कल के 48 रनों की मदद में 20 ओवर में 160 रन बनाए।

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया पहला अर्धशतक

हालांकि, इन सबके बीच रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी रही। उन्होंने वास्तव में दिल्ली के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, जिससे वह इंटरनेट मीडिया पर वह छा गए। उन्होंने कुलदीप यादव के ओवर में शानदार छक्का लगाया, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक, डगआउट में बैठे खिलाड़ी और विपक्षी टीम के सदस्य हैरान रह गए।

दरअसल राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर 7 रन बनाने के बाद तीसरे ओवर में आउट हो गए और अश्विन को प्रमोट कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। अश्विन ने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया और 38 गेंदों में महत्वपूर्ण 50 रन बना डाले। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में अपना पहला अर्धशतक बनाया।

छक्का लगाने के लिए अपनाया अलग स्टांस

अपनी पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कुलदीप यादव को छक्का मारने के लिए अलग तरीके का स्टांस अपनाया, जिसमें वह बैठे हुए स्थिति में दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर अश्विन का इस अंदाज में छक्के लगाने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद फैन्स ने इस पर खूब मीम्स और वीडियो शेयर किए।

Advertisment

यहां देखिए वीडियो-

इस बीच दिल्ली के लिए मिचल मार्श ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने गेंद से 2 विकेट चटकाने के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया और 62 गेंदों में 89 रन बनाए। इस जीत के साथ दिल्ली के प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार है। हालांकि हार के बावजूद राजस्थान की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं दिल्ली पांचवे स्थान पर है।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mitchell Marsh Rajasthan Delhi Ravichandran Ashwin