in

रवि शास्त्री को मिली नई भूमिका, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बनाये गये आयुक्त

रवि शास्त्री ने कहा वह लीजेंड्स लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित है।

Ravi Shastri
Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री जल्द ही दूसरी भूमिका में नजर आयेंगे। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयुक्त बनने के लिए तैयार हैं। यह एक पेशेवर आयोजन है, जिसमें क्रिकेट के दुनिया से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे। एलएलसी का पहला सीजन 2022 जनवरी में खाड़ी के किसी देश में होगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ जुड़कर खुश हैं

रवि शास्त्री का बतौर भारतीय टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल हाल में इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में भारत के अभियान के बाद समाप्त हो गया। अब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ जुड़कर खुश हैं। वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। उन्होंने कहा कि खेल से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है और एलएलसी के सभी दिग्गजों से मिलना बहुत मजेदार होगा। भारतीय टीम के साथ रवि शास्त्री का कार्यकाल सफल रहा है।

रवि शास्त्री ने क्रिकवायर के हवाले से कहा कि क्रिकेट से जुड़े रहना बहुत अच्छा लगता है। विशेष रूप से खेल के महान खिलाड़ियों के साथ जो अपने जमाने में चैंपियन रहे हैं। कुछ सीरियस क्रिकेट के साथ यह काफी मजेदार होने वाला है। इन दिग्गजों के पास साबित करने के लिए कुछ भी नया नहीं है, लेकिन उनकी प्रतिष्ठा लाइन में है और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं, यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इसके साथ कैसे न्याय करते हैं।

शास्त्री ने कहा एलएलसी एक अनूठी पहल

उन्होंने के कहा कि एलएलसी एक अनूठी पहल है और वह इसका हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हैं। हालांकि अभी तक लीग में रवि शास्त्री की भूमिका को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर होंगे।

एलएलसी के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि उन्हें इस पद को संभालने के लिए शास्त्री से बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था। वह न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में खेल के लीजेंड है। शास्त्री ने भारतीय टीम को दुनिया भर में असंख्य द्विपक्षीय सीरीज में जीत के लिए गाइड किया, लेकिन एक भी इंटरनेशनल ट्रॉफी उन्हें नहीं मिली।

Aaron Finch and David Warner ( Image Credit: Twitter)

डेविड वॉर्नर के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर फैंस खुश नहीं, बोले- बाबर आजम इसके हकदार थे

Lalremsiami

जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगी टोक्यो ओलंपियन लालरेमसियामि