इंडियन टी-20 लीग 2022 के फाइनल में गुजरात के हाथों राजस्थान को करारी हार मिली, जिसके बाद उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भले ही सीजन में चला हो, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को सपोर्ट किया है।
सैमसन के पास अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में अधिक शॉट
रवि शास्त्री ने संजू सैमसन को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले चयन के दावेदारों में से एक माना है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री का मानना है कि राजस्थान के कप्तान ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर अच्छा करेंगे, क्योंकि उनके पास अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में अधिक शॉट हैं।
शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में बताया कि इन टी-20 मैचों में छोटी गेंद चलन में रहेगी। त्रिपाठी, सैमसन और अय्यर के बीच अभी मौके होंगे। लेकिन जब आप ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हैं तो वहां सैमसन उछाल, गति, कट, पुल खेलने में बेहतर होंगे। ईमानदारी से कहूं तो उनके पास अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में अधिक शॉट हैं।
विराट और रोहित के भविष्य पर रवि शास्त्री ने ये कहा
रोहित शर्मा और विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है और उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। फिर भी रवि शास्त्री का मानना है कि जब तक कुछ बड़ा नहीं होता तब तक ये दोनों खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विश्व कप के नजदीक होने के कारण मुझे नहीं लगता कि वे (रोहित, कोहली, पंत, बुमराह) ये सभी 30 मैच खेलेंगे। इनकी जगह अन्य खिलाड़ी खेलेंगे। जब तक चोट के कारण कुछ कठोर नहीं होता, मैं उन्हें टी-20 विश्व कप टीम से चूकते हुए नहीं देख रहा हूं।