in

धोनी के अचानक टेस्ट से संन्यास पर रवि शास्त्री का खुलासा, ‘उनका फैसला सुनकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गये थे’

एमएस धोनी ने 90 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

MS Dhoni
MS Dhoni (Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले की उनकी घोषणा के बाद पूरी टीम हैरान रह गई थी। धोनी ने न केवल साथी खिलाड़ियों को बल्कि सभी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास के फैसले से आश्चर्यचकित कर दिया था। क्योंकि धोनी ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में टेस्ट छोड़ने के अपने फैसले का कोई संकेत नहीं दिया था।

रवि शास्त्री उस समय टीम इंडिया के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि धोनी मैच के बाद उनके पास आये और कहा कि वह साथी खिलाड़ियों को संबोधित करना चाहते हैं। जैसा की सभी जानते हैं धोनी के उस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया।

धोनी के फैसले से ज्यादातर खिलाड़ी हैरान थे

शास्त्री ने कहा, ‘ठीक है, यह एक आश्चर्य के रूप में आया। वह मेरे पास आए और बोले ‘मैं खिलाड़ियों से कुछ कहना चाहता हूं’। मैंने कहा ‘ज़रूर’। मुझे लगा कि वह ड्रॉ के बारे में कुछ कहने जा रहे हैं। वह बाहर आते हैं। मैं बस ड्रेसिंग रूम के चारों ओर चेहरे देखे। जब एमएस ने घोषणा की तो ज्यादातर खिलाड़ी हैरान थे।’

इससे पहले 2011-12 सीजन के दौरान धोनी ने संकेत दिया था कि वह अपने करियर को लम्बा करने के लिए 2015 विश्व कप से पहले खेल के एक प्रारूप को छोड़ देंगे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारतीय स्थिति सहज है। धोनी को एक बार जब पता चल गया कि विराट कोहली नेतृत्व के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया।

‘धोनी जानते थे कि अगला लीडर कौन है’

रवि शास्त्री ने कहा, ‘मुझे पता था कि अगर एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट छोड़ते हैं, तो विराट कोहली टीम का नेतृत्व करने वाले होंगे। एमएस धोनी जानते थे कि अगला लीडर कौन है।’ उन्होंने कहा, ‘वह इसकी घोषणा करने के लिए एक सही समय का इंतजार कर रहे थे। वह जानते थे कि उनका शरीर कितना सह सकता है, और वह अपने सफेद गेंद के करियर को लम्बा करना चाहते थे। जब आपका शरीर आपको बताता है कि यह पर्याप्त है, तो यह पर्याप्त है, इसके बारे में कोई दूसरा विचार नहीं है।’

कोहली 2015 में सिडनी टेस्ट से भारत के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान बने। इसके बाद से भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में छलांग लगाई और दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम बनी। धोनी ने 90 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इसमें 33 अर्धशतक, छह शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 2019 तक सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलना जारी रखा।

KL Rahul

IND vs SA 1st Test : दक्षिण अफ्रीका में भारत की दमदार शुरुआत, केएल राहुल के शतक से मजबूत स्थिति में मेहमान टीम

Australia vs England.

AUS v ENG 3rd Test: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को मिली छोटी बढ़त लेकिन इंग्लैंड संकट में