in

ऋषभ पंत को किया जाए सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल- पूर्व हेड कोच ने की मांग

पंत को टूर्नामेंट में सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।

Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)
Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। मेन इन ब्लू के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री टीम में पंत को शामिल करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ज्यादा महत्व दिया गया है। वहीं पंत को सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। जहां वे अवसर को भुनाने में नाकामयाब रहे और 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंत को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कार्तिक की जगह मौका दिया जाए।

पूर्व मुख्य कोच ने बताया क्यों पंत को दिया जाए मौका

रवि शास्त्री ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि, ‘दिनेश एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन जब इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की बात आती है, तो उनके आक्रमण को देखते हुए एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होती है और पंत एक मैच विनर हैं और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।’

इंग्लैंड के खिलाफ पंत के पिछले प्रदर्शन पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने दम पर एक मैच जिताया। मैं पंत के साथ जाऊंगा, सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्हें यहां खेलने का मौका मिले, बल्कि इसलिए कि वह एक्स फैक्टर के कारण सेमीफाइनल में अच्छा कर सकते हैं।’

‘बाएं हाथ के बल्लेबाज की है जरूरत’

उन्होंने कहा कि, ‘आप एडिलेड में खेल रहे हैं, शॉर्ट बाउंड्री स्क्वायर, एक और कारण है कि इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक पर हमला बोलने के लिए बाएं हाथ का बल्लेबाज होना चाहिए। यदि आपके पास कई दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, तो इसमें समानता है। इंग्लैंड के पास बाएं हाथ और दाएं हाथ के वैराइटी गेंदबाजों का एक मजूबत अटैक है।’

उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है, जो खतरनाक हो सकता है और आपको मैच जीता सकता है। भले ही आपके टॉप 3 या 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हो।’

Urvashi Rautela and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

VIDEO : ‘भाई उर्वशी बुला रही है’, कुछ इस तरह से आज कल फैंस ऋषभ पंत को चिढ़ा रहे हैं

जब टॉस के दौरान बीच मैदान पर कपड़े सूंघने लगे रविचंद्रन अश्विन, वीडियो हुआ वायरल