जब इंडियन टी-20 लीग का सीजन शुरू होने वाला होता है, तब से सब जगह चर्चा का विषय यही रहता है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। इस साल दो नई टीमों के जुड़ने से इस चर्चा में नया तड़का लग गया है, जहां कोई भी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का नाम दावे के साथ नहीं बता पा रहा है। बहरहाल, पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लीग के आधे मुकाबले होने से पहले ही बता दिया कि कौन सी एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने की पक्की दावेदार है।
रवि शास्त्री ने प्लेऑफ में पहुंचने का सबसे बड़ा दावेदार बताया
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने खत्म हुए उनके कार्यकाल के बाद एकबार फिर इंडियन टी-20 लीग के साथ जुड़ गए हैं। इसी दौरान वे स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव पर चर्चा कर रहे थे जब उन्होंने कहा कि इस सीजन टूर्नामेंट को एक नया विजेता मिलेगा। इसके साथ ही शास्त्री ने कहा कि वे बैंगलोर फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ में पहुंचने का पक्का दावेदार मानते हैं।
शास्त्री ने कहा, "मेरा मानना है कि इस सीजन हमें एक नया चैंपियन मिलेगा। बैंगलोर इस साल लीग में जबरदस्त फॉर्म में है और वे जरूर प्लेऑफ में पहुंचेगी। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे मजबूत होते जा रहे हैं। उनकी टीम अच्छे ज़ोन में दिख रही है और वे प्रत्येक मैच के बाद बेहतर हो रहे हैं।
वहीं, रवि शास्त्री ने बैंगलोर के तीन प्रमुख स्तम्भों पर भी बात करते हुए कहा कि कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "विराट काफी अच्छा खेल रहे हैं, मैक्सवेल भी टीम में वापस आ गए हैं और हम सब जानते हैं कि वे कितनी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। वे स्पिनरों की धज्जियां उड़ा सकते हैं और यह बैंगलोर के नजरिए से अहम होगा। फिर फाफ का कप्तान होना बोनस है।"
अब अगर बैंगलोर के इस सीजन लीग में प्रदर्शन की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम अपना पहला मैच हार गई थी। उसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई और धमाकेदार वापसी की, वहीं वो पिछला मुकाबला हार गए। बैंगलोर अभी पांच मैच खेलकर 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ 16 अप्रैल को होगा।