इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अभी चार महीनों का समय बाकी है। हालांकि, भारत को मेजबानी की वजह से वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। किसी भी टीम के लिए भारतीय सरजमीं पर भारत को हराना आसान नहीं होता। फिर भी आईपीएल में मुंबई को पांच खिताब जीताने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कार्यकाल भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में खिताब जीतने में नाकाम रही। इसके अलावा हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार ने रोहित की कप्तनी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी से हटाने की मांग जोरों-शोरों से चली। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने की बात कही।
सीमित ओवरों में हार्दिक पांड्या को बनाया जाए कप्तान - रवि शास्त्री
भारत के पूर्व कोच का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या वनडे टीम की कमान संभालें। ऐसी अटकलें हैं कि हार्दिक टी-20 प्रारूप में रोहित शर्मा की जगह नियमित कप्तान बन जाएंगे। शास्त्री ने हार्दिक और रोहित शर्मा को लेकर कहा, “वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए। रोहित को वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करना चाहिए, इसमें कोई सवाल नहीं है।”
एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या आईपीएल और इंटरनेशनल स्तर पर शानदार रहे हैं। गौरतलब है कि 2022 में, पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया था, हालांकि आईपीएल 2023 फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।
हार्दिक पांड्या ने कई टी-20 श्रृंखलाओं में भारत का नेतृत्व किया है और अधिकतम सीरीज में जीत दर्ज की है। यहां तक कि एक इंटरनेशनल वनडे मैच में भी हार्दिक टीम का नेतृत्व कर चुके हैं और भारत ने वह मैच भी शानदार ढंग से जीता। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनके फैंस उनको नए व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 74 वनडे और 87 टी-20 मैच खेले हैं।
यहां देखिए रवि शास्त्री के बयान पर फैंस के रिएक्शन
But Gautam Gambhir Ne Bola Tha Rohit Ko Captain Nahi Banaya Toh India Ka Hi Loss Hoga 😭
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) June 24, 2023
First Hardik must play every match without back injury
— Adv. Sabari (@sabariadv) June 24, 2023
Yes, 9 months out of 12 our captain will be injured only. T20 is fine but Hardik for ODI is not such a wise choice..I doubt if he will even play ODI after 2023.
— Vats (@VatsMusings) June 24, 2023
Everyone knows it..
— Sahil95 (@Sahil9513) June 24, 2023
Hardik taking captaincy 🤣🤣 cricket is already finished
— A B H I 🇮🇳 (@AbhishekICT) June 24, 2023
On what basis he deserves Captaincy? Winning ipl trophy?
— Vaishnavi (@Vaishnavii_N) June 25, 2023
Aur Nehra ji head coach.
— Naveen (@_naveenish) June 24, 2023
Actually he should take over now and have @ImRo45 focus on his explosive batting, he was amazing in 2019.
— Prasad Bhojak (@BhojakPb) June 24, 2023
Rohit (Vada Pav) Sharma should quit captaincy before the World Cup and let Hardik lead.
— Sunny 😎 (@being_sunny1) June 24, 2023