/sky247-hindi/media/post_banners/6WMUMIX9Kjp1xZZk3Epa.png)
Ravi Shastri with a new car (Photo Source: Twitter)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी उस आइकानिक ऑडी 100 कार की तस्वीर शेयर की है, जो उन्होंने 1985 में द बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में जीती थी। अब अपनी इस ऑडी कार को रिस्टोर होने के बाद 37 साल पुराने लुक में देखकर रवि शास्त्री भावुक हो गए।
शास्त्री ने शुक्रवार 3 जून को अपने सोशल मीडिया हैंडल से फैंस के साथ ऑडी100 की तस्वीर शेयर की और इसे एक राष्ट्रीय संपत्ति बताया।
भारतीय टीम ने उस वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने केवल पांच मैचों में आठ विकेट झटके थे। इसके साथ ही 182 रन भी बनाए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रूप में ऑडी100 कार मिली थी।
This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 3, 2022
शास्त्री ने जावेद मियांदाद के साथ घटना का जिक्र किया
वहीं रवि शास्त्री ने इस दौरान मैच में जावेद मियांदाद के साथ एक घटना का जिक्र किया। रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "तू बार बार उधर क्या देख रहा है" उन्होंने अपनी विशिष्ट भाव में कहा। "गाड़ी को क्यों देख रहा है? वो नहीं मिलने वाली है तेरे को! शास्त्री ने कहा, "यही वह समय था जब मैंने उस पर एक नजर डाली और उनसे कहा, " जावेद, मेरी तरफ ही आ रही है!"
तेजतर्रार बल्लेबाज रवि शास्त्री ने इस कार जीतने की उपलब्धि को सबसे बड़ी उपलब्धि बताई। पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों के झूमने पर मजबूर कर दिया। शास्त्री ने कहा रिकॉर्ड फैक्टर के रूप में मैंने अपने जीवन में जितने भी काम किए हैं, उनमें से यह कार सबसे ऊपर है। छह छक्कों का महत्व था, लेकिन यह मेरे करियर में सबसे बड़ा है।