इंटरनेशनल टी20 कप के बाद भारतीय टीम में कोचिंग स्टाफ रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर के अपने-अपने पद से हटने के फैसले के बाद बीसीसीआई ने टीम के नये मुख्य कोच और बाकी सहायक स्टाफ के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच के लिए 26 अक्टूबर तक और अन्य विभिन्न पदों के लिए 3 नवंबर तक की डेडलाइन तय की है। सूत्रों के मुताबिक रवि शास्त्री कमेंट्री या आईपीएल के जरिए वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम इंडिया में मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राठौर ने अब तक टीम के साथ अच्छा काम किया
दरअसल भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंटरनेशनल टी20 कप के बाद पद छोड़ने का इच्छा जताई। इसके बाद यह माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह लेंगे। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी टूर्नामेंट के बाद पद से हटने का फैसला किया। लेकिन खबरों की माने तो विक्रम राठौर ने टीम के साथ दो साल तक रहने का फैसला किया है।
विक्रम राठौर 2019 में टीम इंडिया के साथ जुड़े और अब तक टीम के साथ अच्छा काम किया है। खिलाड़ियों के साथ अच्छी समझ और तालमेल के कारण विक्रम राठौर मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्री या आईपीएल में वापसी कर सकते हैं शास्त्री
वहीं रवि शास्त्री पिछले कई सालों से अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के बाद मुख्य कोच पद से हटने को तैयार हैं। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर सकते हैं। वह साल भर की यात्रा से अब बचना चाहेंगे। सूत्रों के मुताबिक शास्त्री अगर फिर से जुड़ना चाहते हैं तो कमेंट्री में भी वापसी कर सकते हैं और उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुख्य कोच के लिए आवेदन 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा किये जाएंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक जमा किये जायेंगे। स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन के पद को छोड़कर सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 60 वर्ष से कम होने चाहिए।
आईपीएल या कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं रवि शास्त्री, विक्रम राठौर की नजर मुख्य कोच पर
विक्रम राठौर ने अब तक टीम के साथ अच्छा काम किया है और खिलाड़ियों के साथ अच्छी समझ व तालमेल के कारण मुख्य कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)
इंटरनेशनल टी20 कप के बाद भारतीय टीम में कोचिंग स्टाफ रवि शास्त्री, भरत अरुण और आर श्रीधर के अपने-अपने पद से हटने के फैसले के बाद बीसीसीआई ने टीम के नये मुख्य कोच और बाकी सहायक स्टाफ के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच के लिए 26 अक्टूबर तक और अन्य विभिन्न पदों के लिए 3 नवंबर तक की डेडलाइन तय की है। सूत्रों के मुताबिक रवि शास्त्री कमेंट्री या आईपीएल के जरिए वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर टीम इंडिया में मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राठौर ने अब तक टीम के साथ अच्छा काम किया
दरअसल भारतीय टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंटरनेशनल टी20 कप के बाद पद छोड़ने का इच्छा जताई। इसके बाद यह माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह लेंगे। वहीं गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी टूर्नामेंट के बाद पद से हटने का फैसला किया। लेकिन खबरों की माने तो विक्रम राठौर ने टीम के साथ दो साल तक रहने का फैसला किया है।
विक्रम राठौर 2019 में टीम इंडिया के साथ जुड़े और अब तक टीम के साथ अच्छा काम किया है। खिलाड़ियों के साथ अच्छी समझ और तालमेल के कारण विक्रम राठौर मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्री या आईपीएल में वापसी कर सकते हैं शास्त्री
वहीं रवि शास्त्री पिछले कई सालों से अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के बाद मुख्य कोच पद से हटने को तैयार हैं। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर सकते हैं। वह साल भर की यात्रा से अब बचना चाहेंगे। सूत्रों के मुताबिक शास्त्री अगर फिर से जुड़ना चाहते हैं तो कमेंट्री में भी वापसी कर सकते हैं और उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुख्य कोच के लिए आवेदन 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा किये जाएंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी कोच और गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक जमा किये जायेंगे। स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन के पद को छोड़कर सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 60 वर्ष से कम होने चाहिए।