Advertisment

रवि शास्त्री ने बताया, भविष्य में कौन कर सकता है टीम इंडिया की अगुवाई

भविष्य में भारत के संभावित कप्तानों के बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम लिया। 

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले महीने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत के लिए टी-20 विश्व कप का सफर अच्छा नहीं रहा और बतौर कोच रवि शास्त्री का आखिरी असाइनमेंट भी यादगार नहीं गुजरा। हालांकि उनके नेतृत्व में भारत ने घेरलू और विदेशी सरजमीं पर कई अहम सीरीज जीते हैं। ये अलग बात है कि पूर्व कोच के नेतृत्व में भारतीय टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी हासिल नहीं की।

Advertisment

रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल के दौरान टीम में कई खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम किया है, इसलिए वे उनकी ताकत और कमजोरी से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। भविष्य में भारत के संभावित कप्तानों के बारे में पूछे जाने पर रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम लिया।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर में नेतृत्व गुण

शास्त्री का यह कमेंट नवंबर में टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने वाले राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए आई है। रवि शास्त्री ने कहा कि राहुल द्रविड़ अपना काम भली-भांति जानते हैं। वे उनसे बस इतना ही कहना चाहते हैं कि वे आनंद लें। वहां केएल राहुल, श्रेयस अय्यर हैं, जिनके पास भविष्य में सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी के गुण हैं।

Advertisment

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी की है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से किसी को नेशनल टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलता है या नहीं। बता दें कि केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान बनाया गया है।

वहीं दूसरी ओर श्रेयस अय्यर को अभी नेतृत्व समूह में शामिल किया जाना बाकी है। हालांकि उन्होंने 2019 में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी और सात सत्रों में पहली बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया था।

टीम में हुए महत्वपूर्ण बदलाव

Advertisment

भारतीय टीम की बात करें तो टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। टी-20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी, तो रोहित शर्मा को तुरंत टी-20 का कप्तान बना दिया गया। अब बीसीसीआई ने उन्हें वनडे कप्तान भी नियुक्त कर दिया है।

इस विवादास्पद फैसले के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'एक बार जब विराट ने कहा कि वह टी-20 का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं, तो यह रोहित शर्मा के लिए सही हुआ। उन्हें सफेद गेंद का कप्तान होना चाहिए।'

Cricket News India General News KL Rahul Shreyas Iyer