भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम रोमांचक मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही। पांड्या ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 147 तक सीमित करने में मदद की। उसके बाद बल्लेबाजी के दौरान 33 रनों नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
पांड्या के इस प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई। यही नहीं पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कुंग फू पांड्या की जमकर सराहना की। उन्होंने पांड्या को टी-20 का बेस्ट ऑलराउंडर बताया और भारत को जीत दिलाने के लिए तारीफ की।
शास्त्री ने ट्वीट करते हुए की तारीफ
1983 विश्व विजेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत को फिनिश लाइन पार कराने के लिए बेस्ट टी-20 ऑलराउंडर की जरूरत थी।' पांड्या का मोहम्मद नवाज की गेंद पर विजयी छक्का लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच पांड्या ने बताया कि कैसे उन्होंने एमएस धोनी से गेम खत्म करना सीखा है।
Needed the best T20 all-rounder in the business to power India across the finish line - @hardikpandya7 🇮🇳🙌🏻 pic.twitter.com/78zXFF3Ctm
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) August 29, 2022
यह पहली दफा नहीं है कि जब रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की हो। इससे पहले उन्होंने हार्दिक की प्रशंसा करते हुए कहा था कि ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी टीम में बड़ा फर्क पैदा करता है और इससे टीम का संतुलन बिगड़ जाता है।
एशिया कप से ठीक पहले भारत के पूर्व कोच ने कहा था कि, 'जहां तक भारत की बात है, पांड्या दल के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। आप उसे टीम से बाहर कर देते हैं और संतुलन बिगड़ जाता है। वह कितना महत्वपूर्ण है। आप नहीं जानते कि कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज का खेलना कितना महत्वपूर्ण है।
शास्त्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला था कि पिछले टी-20 विश्व कप में भारत ने उनकी गेंदबाजी को कितना मिस किया। रवि शास्त्री का मानना है कि ऑलराउंडर के प्रदर्शन की बात करें तो उनके आसपास कोई खिलाड़ी नहीं टिकता।