रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, कोहली या रोहित इस सीजन किसका बल्ला जमकर बोलेगा

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस सीजन कोहली खूब रन बनाते दिख रहे हैं, वहीं रोहित थोड़ा असहज नजर आ रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के पांचवें मैच में फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलोर ने मुंबई इंडियन को 22 गेंदें शेष रहते करारी शिकस्त दी थी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले तो बैंगलोर के गेंदबाजों ने गर्दा उड़ाया और मुंबई की मजबूत बैटिंग लाइन को 171 रनों पर रोक दिया। तिलक वर्मा को छोड़कर कोई बल्लेबाज बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने टिक नही सका।

कोहली के बारे में शास्त्री क्या बोल गए

Advertisment

मुंबई द्वारा 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने जोरदार शुरुआत दी और शुरुआती 10 ओवरों में ही मैच एक तरफा कर दिया। विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कॉमेंट्री कर रहे थे, उसी वक्त एक पोल करवाया गया था।

उस पोल में पूछा गया कि इस सीजन में रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन सबसे ज्यादा रन बनाएंगा। 60 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कोहली को सीजन में रोहित से ज्यादा रन बनाने वाला माना। रवि शास्त्री का भी मानना है कि  'इस सीजन कोहली खूब रन बनाने वाले, कोहली थोड़ा डीप खेलते हैं जिस वजह से ये इस सीजन खूब रन बनाने वाले हैं, वहीं रोहित शर्मा कुछ-कुछ ही महत्वपूर्ण पारियां खेलते दिखेंगे।'

6 अप्रैल को बैंगलोर की कोलकाता से भिड़ंत

बैंगलोर ने सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। लेकिन आगे का सफर आसान नहीं होगा। सीजन का 9वां  मैच बैंगलोर और कोलकाता के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। यह बैंगलोर के लिए सीजन का पहला मैच होगा जो घरेलू मैदान पर नहीं खेला जाएगा।

Advertisment

देखना दिलचस्प होगा कि बैंगलोर अपने जीत के रथ को घरेलू मैदान के बाहर भी जारी रख पाएगा या नहीं। बता दें कि 2019 के बाद पहली बार इस सीजन में सभी टीमों को अपने-अपने घरेलू मैदान पर 7 से 8 मैच खेलने को मिलेंगे।

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Bangalore Indian Premier League