Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उमरान मलिक को मौका देना जल्दबाजी, रवि शास्त्री ने बताई वजह

रवि शास्त्री का मानना है कि उमरान मलिक को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना जल्दबाजी होगी। 

author-image
Justin Joseph
New Update
Umran Malik and Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

Umran Malik and Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने जिस तरह से इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में गेंदबाजी की, उससे सभी बेहद प्रभावित हुए। भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उनकी प्रतिभा का लोहा माना और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। हालांकि पहले टी-20 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

Advertisment

इन सबके बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि उभरते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि उमरान को उनके करियर में बड़ा ब्रेकथ्रू देना जल्दबाजी होगी। उन्होंने योजनाओं में आने के लिए तैयार करने की जरूरत है।

शास्त्री ने कहा मलिक को अभी तैयार करें

रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि नहीं, अभी नहीं। उन्हें अभी तैयार करें। टीम के साथ उन्हें ले जाएं। अगर कुछ भी हो तो उन्हें 50 ओवर का क्रिकेट, रेड बॉल क्रिकेट खेलने का अवसर दें। उन्हें रेड बॉल टीम के साथ तैयार करें और फिर देखें कि वह कैसा कर रहे हैं?

Advertisment

हैदराबाद ने इस तेज गेंदबाज को इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए रिटेन किया था और उन्होंने पूरे सीजन अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद (157 किमी/घंटा) फेंकी। मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए।

दूसरा टी-20 मैच कटक में

इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की अर्धशतक की मदद से 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए डेविड मिलर और रासी वैन डर डुसेन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा टी-20 मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। अब देखना है कि दूसरे टी-20 मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।

Cricket News India General News South Africa India vs South Africa 2022 Umran Malik