भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। भारत दूसरे दिन के बाद मजबूत स्थिति में है। पंत ने पहले दिन 89 गेंदों में शतक जड़ा और 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर आउट हो गए। जहां टीम 98 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी, पंत और जडेजा के कारण टीम की पारी 416 पर जाकर रूकी। दोनों ने 222 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 और शमी, सिराज ने 1-1 विकेट झटका है।
इसी बीच रवि शास्त्री ने भारत के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ को अपना समर्थन दिया है। शास्त्री का कहना है कि द्रविड़ भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
शास्त्री एक सफल कोच रहे
शास्त्री के शासनकाल के दौरान टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टूरिंग टीमों में से एक थी। भारतीय टीम लंबे फॉर्मेट में पहले से ज्यादा आक्रामक खेल दिखा रही है। शास्त्री के कारण भारतीय टीम की गेंदबाजी इस तरह निखरी है की अब विश्व में उन्हें एक खतरनाक गेंदबाजों की टीम में गिना जाता है। टीम भले ही उनकी कोचिंग में कोई वर्ल्ड कप या ICC टूर्नामेंट ना जीत सकी हो, लेकिन शास्त्री के कोच रहते टीम टेस्ट में वापस नंबर-1 बनी। हालांकि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को लाया गया। लेकिन द्रविड़ के लिए यह आसान नहीं था क्योंकि चोट और कप्तानी की चिंताओं ने उनके शुरुआती कोचिंग कार्यकाल को ज्यादा प्रभावित किया है।
राहुल द्रविड़ के लिए रवि शास्त्री ने बोली यह बात
रवि शास्त्री ने द्रविड़ को लेकर कहा कि, "द्रविड़ मेरे बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन कोच हैं। मुझे तो यह जॉब गलती से मिली थी लेकिन राहुल के पास वो तजुर्बा और काबिलियत है। उन्होंने अंडर-19 टीम को भी कोच किया है और अब वह इंडियन टीम के कोच हैं। एक बार जब टीम उनकी हर बात पर ध्यान देकर काम करना शुरू कर देगी वह दिन मजेदार रहेगा।"
राहुल टीम के लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं। मेरे बाद जो टीम को ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा वह राहुल द्रविड़ हैं।