in

एमएस धोनी सीमित ओवरों के फार्मेट में सबसे महान कप्तान : रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने धोनी को सीमित ओवरों के फार्मेट में अब तक का सबसे महान कप्तान बताया।

Ravi Shastri
Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को सीमित ओवरों के फार्मेट में अब तक का सबसे महान कप्तान बताया है। उन्होंने कहा कि धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने हर प्रारूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती है और उनके नेतृत्व में ही भारत पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 की एक स्थिति में पहुंचा। इसके अलावा मैच को फिनिश करने की उनकी क्षमता उन्हें प्रमुख खिलाड़ी बनाता है। रवि शास्त्री ने एमएस धोनी की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि कोई भी भारत के पूर्व कप्तान के करीब नहीं है।

धोनी सबसे महान कप्तान

रवि शास्त्री ने कहा कि धोनी सीमित ओवर क्रिकेट में अब तक के सबसे महान कप्तान हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड देखिए। उन्होंने क्या नहीं जीता? आईपीएल, चैंपियंस लीग, सभी आईसीसी टूर्नामेंट, दो विश्व कप। सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात करें तो उनके करीब कोई नहीं है और यही उन्हें सबसे महान बनाता है। आप इस अंदाज में उन्हें किंग कांग बुला सकते हैं।

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी सीएसके

मौजूदा आईपीएल की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 सीजन में 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। सीएसके पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है, लेकिन शास्त्री ऐसा नहीं सोचते क्योंकि उन्हें लगता है कि सीएसके अपने जीत का लय खोना नहीं चाहेगी।

सीएसके जीत का लय नहीं खोना चाहेगी

भारत के मुख्य कोच ने आगे कहा कि आईपीएल में गेंद सीएसके के पाले में है और ये उन पर निर्भर करता है कि वे कैसे खेलना चाहते हैं। सीएसके ने क्वालीफाई कर लिया है और वह नंबर एक या नंबर दो पोजिशन पर बनी रहेगी। ये उन पर निर्भर करता है कि धोनी किस तरह देखते हैं, क्या वह खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं या क्या वह एक, दो खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं ? वे जीत का लय खोना नहीं चाहेंगे।

lalitpur patriots

EPL 2021 : ललितपुर पैट्रियट्स और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला कल, अंकतालिका में बढ़त बनाने उतरेगी टीमें

Image Credit- IPL/BCCI

RRvsCSK : गायकवाड़ का शतक पड़ा फीका, यशस्वी-शिवम की धमाकेदार पारी ने राजस्थान को दिलाई जीत