Advertisment

फिरसे भारतीय टीम के कोच बनना चाहते हैं रवि शास्त्री? पूछे जानें पर बताई ये बात

एक प्रबंधक के रूप में और बाद में मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम में वापसी की थी, तो वह टीम में अपने साथ वही उत्साह लेकर आए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्र हमेशा से एक गतिशील पर्सनैलिटी वाले आदमी रहे हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस भूमिका में है, चाहे वह खिलाड़ी हो, कमेंटेटर हो या फिर कोच हो। उन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान मैच विजेता माना जाता था। जब उन्होंने बल्ला छोड़कर माइक उठाने का फैसला किया और रिटायर होने के बाद प्रसारण की दुनिया में प्रवेश किया, तो उन्होंने अपनी आवाज से दर्शकों को फिरसे अपना फैन बना दिया।

एक प्रबंधक के रूप में और बाद में मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम में वापसी की थी, तो वह टीम में अपने साथ वही उत्साह लेकर आए थे। भारतीय टीम ने शास्त्री के नेतृत्व में कई उपलब्धियां हासिल की। हालाँकि भारत उनके कार्यकाल के दौरान एक भी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन भारतीय टीम ने साल 2021 में इंग्लैंड पर जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराकर इतिहास रच दिया था। शास्त्री ने एक उच्च स्तर पर  कोच के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त किया है।

फिर से कोचिंग पर क्या बोले शास्त्री

शास्त्री ने स्पोर्ट्स टुडे को बताया कि वह क्रिकेट को किनारे से देखकर उसका आनंद लेंगे, और फिर से कोचिंग में शामिल नहीं होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि, "मेरा कोचिंग का हिसाब खत्म हो गया। सात साल जितना करना था, मैं कर लिया। अगर मैं कोचिंग कर रहा हूं, तो यह जमीनी स्तर पर होगा, जिसके लिए मेरी एक कंपनी है जो इसे कर रही है। मैं उसमें भाग लूंगा। नहीं तो एक कोच के रूप में मेरा समय समाप्त हो गया है। अब मैं खेल को दूर से देखूंगा और इसका लुत्फ उठाऊंगा।"

शास्त्री एक सफल कोच रहे 

शास्त्री के शासनकाल के दौरान टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टूरिंग टीमों में से एक थी। भारतीय टीम लंबे फॉर्मेट में पहले से ज्यादा आक्रामक खेल दिखा रही है। शास्त्री के कारण भारतीय टीम की गेंदबाजी इस तरह निखरी है की अब विश्व में उन्हें एक खतरनाक गेंदबाजों की टीम में गिना जाता है। टीम भले ही उनकी कोचिंग में कोई वर्ल्ड कप या अंतरराष्ट्रीय  टूर्नामेंट ना जीत सकी हो, लेकिन शास्त्री के कोच रहते टीम टेस्ट में वापस नंबर-1 बनी।

Cricket News India General News